एक्सप्लोरर
YRKKH में शहजादा धामी से लेकर 'भाभी जी घर पर हैं' की शिल्पा शिंदे तक, जब शो से रातों-रात कटा इन स्टार्स का पत्ता
Tv Actors Were Thrown Out Show: शहजादा धामी अब ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा नहीं हैं. यहां ऐसे ही टीवी सेलेब्स की लिस्ट हैं जिन्हें मेकर्स ने रातों-रात शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स ने रातों-रात प्रतीक्षा होनमुखे और शहजादा धामी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हालांकि ऐसा पहले भी कई स्टार्स के साथ हो चुका हैं.
1/6

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कास्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. शो से प्रतीक्षा होनमुखे को टर्मिनेट कर दिया गया है. कई रिपोर्टों से पता चला है कि प्रतीक्षा होनमुखे ने सेट पर नखरे दिखाए. इस वजह से शो के मेकर्स को ये फैसला लेना पड़ा.
2/6

ये रिश्ता क्या कहलाता है से शहजादा धामी के बाहर होने का कारण भी लगभग ऐसा ही सामने आ रहा है, कथित तौर पर, उन्होंने सेट पर नखरे दिखाए और क्रू के अच्छा व्यवहार नहीं किया. जिस वजह से रातों-रात उन्हें शो से निकाल दिया गया.
3/6

इससे पहले पारस कलनावत को रातों-रात हटा दिया गया था. उन्होंने रूपाली गांगुली की अनुपमा में समर की भूमिका निभाई. कथित तौर पर, ये ऐसा इसीलिए हुआ था क्योंकि उन्होंने एक रियलिटी टीवी शो साइन किया था.
4/6

कुबूल है से ऋषभ सिन्हा को भी अचानक बाहर कर दिया गया था. शो के निर्माताओं ने एक्टर के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाया था. उन्होंने एक और शो साइन किया और इसके चलते उन्हें कुबूल है से बाहर होना पड़ा.
5/6

कुबूल है के सेट पर करण सिंह ग्रोवर की अनप्रोफेशनलिज्म को लेकर काफी खबरें आई थीं. सूत्रों के मुताबिक वह सेट पर देर से आते थे और केवल कुछ घंटों के लिए शूटिंग करते थे, इसके बाद एक्टर पर कथित तौर पर कानूनी कार्रवाई भी की गई. इसके बाद कुबूल है से करण सिंह ग्रोवर को बर्खास्त किया गया था.
6/6

भाभी जी पर हैं से शिल्पा शिंदे के बाहर होने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. कथित तौर पर, उन्होंने निर्माताओं पर उन्हें प्रताड़ित करने औरभेदभाव रखने का आरोप लगाया था.
Published at : 19 Mar 2024 11:16 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement