एक्सप्लोरर
एज कैलकुलेटर
Calculate age to current date:
Today’s date: 29 July 2025
0 year(s) 0 month(s) 0 day(s)
Calculate age to a given date:
0 year(s) 0 month(s) 0 day(s)
ऐज कैलकुलेटर के बारे में
एज कैलकुलेटर एक ऑनलाइन टूल है जिसके जरिए आप अपनी जन्मतिथि से लेकर मौजूदा तारीख तक उम्र पता कर सकते हैं. ये दो तारीखों के बीच समय का अंतर बताने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके जरिए जो परिणाम आते हैं वो अलग-अलग टाइम के तहत साल, महीने और दिनों के रूप में सामने आते हैं. एज कैलकुलेटर के रूप में जो भी नतीजे आते हैं उनपर किसी व्यक्ति के टाइमजोन का असर नहीं पड़ता है क्योंकि नतीजा समय के बीच का अंतर बताता है. एज कैलकुलेटर को इस तरह बनाया गया है कि सबसे सामान्य एज सिस्टम के आधार पर इसकी रचना की गई है जिससे कि ये सभी लोगों के लिए काम आ सके. चुटकियों में अपनी उम्र जानना चाहते हैं तो Age Calculator Tool आपकी काफी मदद कर सकता है. यह एक ऑनलाइन टूल है, जो बेहद आसानी से उम्र कैलकुलेट कर देता है. मान लीजिए कि आपकी उम्र 28 सितंबर 1983 है और आप 07 नवंबर 2024 के दिन जानना चाहते हैं कि आप कितने साल के हो चुके हैं तो एज कैलकुलेटर आपका काम चुटकियों में निपटा देगा. इस टूल को इस्तेमाल करते ही आपको पता लग जाएगा कि आपकी उम्र 41 साल 1 महीना और 20 दिन हो चुकी है. कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं यह टूल? एज कैलकुलेटर से अपनी उम्र जानना बेहद है. अगर आप आज की तारीख के हिसाब से अपनी उम्र जानना चाहते हैं तो आपको सिर्फ अपनी डेट ऑफ बर्थ सब्मिट करनी होगी. इसके बाद कैलकुलेट बटन पर क्लिक करते ही आप उम्र की पूरी डिटेल आपके सामने होगी. अगर आप किसी तय वक्त के हिसाब से अपनी डेट ऑफ बर्थ जानना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी डेट ऑफ बर्थ की जानकारी देनी होगी. इसके बाद जिस तारीख तक डिटेल जाननी है, उसे भर दीजिए. अब दोनों तारीखों के बीच की जानकारी सेकेंड भर में आपके सामने आ जाएगी. इससे आप सिर्फ अपनी ही नहीं, बल्कि किसी जानकार की उम्र भी तुरंत चेक कर सकते हैं. क्या है Age Calculator Tool की खासियत 1. एज कैलकुलेटर से उम्र जानने में सिर्फ चंद सेकेंड लगते हैं. इसका मतलब है कि आपका काफी वक्त बच जाएगा. दरअसल, कैलकुलेटर से उम्र जानने की कोशिश में ज्यादा वक्त लग सकता है. 2. बता दें कि इस एज कैलकुलेटर का इस्तेमाल कई पश्चिमी देशों में किया जाता है. यह इस हिसाब से डिजाइन किया गया है, जिससे चंद सेकेंड में ही साल, महीने और दिन के हिसाब से उम्र का पता तुरंत लग जाता है. कहां हो सकती है दिक्कत? वैसे तो एज कैलकुलेटर बेहद सटीक गणना करता है, लेकिन कुछ खास तारीख जैसे 28 फरवरी के दौरान उम्र की गणना करने में थोड़ा-सा अंतर आ सकता है. दरअसल, फरवरी महीने में हर चार साल बाद दिन की संख्या में अंतर आ जाता है. इसके बावजूद एज कैलकुलेटर वक्त बचाने में काफी मदद करता है. उम्मीद है कि यह टूल आपका भी फेवरेट बन गया होगा. ऐसे में आप इसे तुरंत बुकमार्क कर लीजिए, जिससे इसे ढूंढने में दिक्कत न हो. आप इसे अपने दोस्तों और करीबियों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं यह टूल?
एज कैलकुलेटर से अपनी उम्र जानना बेहद है. अगर आप आज की तारीख के हिसाब से अपनी उम्र जानना चाहते हैं तो आपको सिर्फ अपनी डेट ऑफ बर्थ सब्मिट करनी होगी. इसके बाद कैलकुलेट बटन पर क्लिक करते ही आप उम्र की पूरी डिटेल आपके सामने होगी. अगर आप किसी तय वक्त के हिसाब से अपनी डेट ऑफ बर्थ जानना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी डेट ऑफ बर्थ की जानकारी देनी होगी. इसके बाद जिस तारीख तक डिटेल जाननी है, उसे भर दीजिए. अब दोनों तारीखों के बीच की जानकारी सेकेंड भर में आपके सामने आ जाएगी. इससे आप सिर्फ अपनी ही नहीं, बल्कि किसी जानकार की उम्र भी तुरंत चेक कर सकते हैं.क्या है Age Calculator Tool की खासियत
1. एज कैलकुलेटर से उम्र जानने में सिर्फ चंद सेकेंड लगते हैं. इसका मतलब है कि आपका काफी वक्त बच जाएगा. दरअसल, कैलकुलेटर से उम्र जानने की कोशिश में ज्यादा वक्त लग सकता है. 2. बता दें कि इस एज कैलकुलेटर का इस्तेमाल कई पश्चिमी देशों में किया जाता है. यह इस हिसाब से डिजाइन किया गया है, जिससे चंद सेकेंड में ही साल, महीने और दिन के हिसाब से उम्र का पता तुरंत लग जाता है.कहां हो सकती है दिक्कत?
वैसे तो एज कैलकुलेटर बेहद सटीक गणना करता है, लेकिन कुछ खास तारीख जैसे 28 फरवरी के दौरान उम्र की गणना करने में थोड़ा-सा अंतर आ सकता है. दरअसल, फरवरी महीने में हर चार साल बाद दिन की संख्या में अंतर आ जाता है. इसके बावजूद एज कैलकुलेटर वक्त बचाने में काफी मदद करता है.Loading...
Advertisement
Advertisement
Advertisement