(Source: ECI | ABP NEWS)
बिहार चुनाव Live: RJD को झटका, विधायक चेतन आनंद और संगीता कुमारी ने दिया इस्तीफा
Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार में पहले चरण के लिए नामांकन शुक्रवार (10 अक्टूबर) से शुरू हो गया है. सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन और एनडीए दोनों में मंथन जारी है.
LIVE

Background
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग दल के नेताओं की बैठकें लगातार हो रही हैं. एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में कभी जेडीयू की बैठक होती है तो कभी दूसरे दल के नेता अपने कार्यालय में मीटिंग करते हैं. अभी के बैठक का बस एक ही उद्देश्य है कि जल्द सीट शेयरिंग को लेकर बात बन जाए और आगे की तैयारी शुरू हो जाए.
एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर चल रही खींचतान के बीच चिराग पासवान बीते बुधवार को दिल्ली चले गए थे. इस बीच पटना में एलजेपी (रामविलास) की आपात बैठक हुई थी. बिहार चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए सांसद अरुण भारती ने इस इमरजेंसी मीटिंग की अध्यक्षता की थी. पार्टी के तमाम प्रमुख नेता रहे थे. विधानसभा चुनाव, मौजूदा हालात और आगे कैसे क्या कुछ होगा इस पर चर्चा की गई थी.
चिराग और मांझी मांग रहे अधिक सीट
बता दें कि एनडीए में सीट बंटवारा नहीं हुआ है. चिराग और जीतन राम मांझी ज्यादा सीट मांग रहे हैं. मांग के चलते सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो पा रहा है. चिराग 36 से 40 सीट मांग रहे हैं. मांझी 15 सीटों पर दावा ठोक रहे हैं. दूसरी ओर सीट बंटवारे की चर्चा के बीच बीजेपी नेताओं का फोन जाना शुरू हो गया है. बीजेपी कोटे के मंत्री एवं विधायक राजू सिंह 14 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. वे साहेबगंज से विधायक हैं.
उधर महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग फाइनल है. बहुत जल्द हो सकता है कि ऐलान कर दिया जाए. सूत्रों के मुताबिक आरजेडी 118, कांग्रेस 55, वीआईपी 35, जेएमएम 2, पारस 3 और लेफ्ट के दलों को 30 सीटें मिल सकती हैं. इसके साथ-साथ दूसरा फॉर्मूला भी तैयार हो रहा है.
उधर जन सुराज पार्टी की ओर से भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है. पहली लिस्ट में 51 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. गौरतलब हो कि जन सुराज बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पहली लिस्ट में आरसीपी सिंह की बेटी के साथ सिंगर रितेश पांडेय समेत कई खास चेहरों को मौका दिया गया है.
Bihar Election 2025 Live: कल शाम तक सब कुछ हो जाएगा- दिलीप जायसवाल
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग करीब करीब हो चुका है. बस औपचारिक ऐलान बाकी है . कल हम लोग पटना रहे तो इसकी घोषणा यहीं कर देंगे. कल शाम तक सब कुछ हो जाएगा. जैसे ही सीट शेयरिंग की घोषणा होगी, उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी हो जाएगी.
Bihar Election 2025 Live: संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद ही हम कुछ बोलेंगे- मांझी
एनडीए में सीट शेयरिंग के ऐलान से पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक होगी और फैसला लिया जाएगा. सरकार के संबंध में, हर कोई एनडीए सरकार चाहता है और अराजकता की वापसी को रोकने के लिए, हर कोई चाहता है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहें. हमारी नाराज़गी नहीं थी, हमारी प्रार्थना थी. जो बातें बोल दिया वो सब पुरानी है. अभी हमारी संसदीय बोर्ड की बैठक है उसके बाद ही हम कुछ बोलेंगे.
Source: IOCL
























