PM Modi-Keir Starmer Meeting LIVE: ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटीज भारत में खोलेंगी कैंपस, प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्मर से कई अहम मुद्दों पर की बात
PM Modi-Keir Starmer Meeting LIVE: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर ने अपने भारत दौरे के दूसरे दिन गुरुवार (9 अक्टूबर) को पीएम मोदी से मुलाकात की.
LIVE

Background
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. स्टार्मर दो दिन के भारत दौरे पर आए हैं. वे मुंबई में आयोजित होने वाले सीईओ फोरम और ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी और स्टार्मर की यह मुलाकात कई मायनों में खास हैं. भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार के साथ-साथ और भी मसलों पर बातचीत होगी.
प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. इस दौरान व्यापार, सुरक्षा और तकनीक समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. दोनों देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ तकनीक के क्षेत्र में काम करेंगे.
जहां भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ की वजह से दूरियां बढ़ गई हैं, वहीं भारत के ब्रिटेन के साथ रिश्ते और गहरे हो रहे हैं. पीएम स्टार्मर का यह बिजनेस दौरा है, जहां वे 125 लोगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे हैं. स्टार्मर ने कहा कि भारत में ब्रिटिश व्यवसायों का मतलब है कि हमारे लोगों के लिए व्यापार के अवसर ज्यादा होंगे. अहम बात यह भी है कि स्टार्मर का यह पहला भारत दौरा है.
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ उनकी मुलाकात ने दोनों देशों के बीच आपसी समृद्धि के लिए व्यापार और आर्थिक साझेदारी को मजबूत किया है. गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात कर खुशी हुई. हम दोनों के बीच आपसी समृद्धि के लिए भारत-ब्रिटिश व्यापार और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा हुई."
केंद्रीय मंत्री गोयल ने इससे पहले भारत-यूके व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) को लागू करने और 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने के उद्देश्य से ब्रिटेन के बिजनेस और ट्रेड मिनिस्टर पीटर काइल से मुलाकात की.
PM Modi-Keir Starmer Meeting LIVE: ब्रिटेन के 9 विश्वविद्यालय भारत में खोलेंगे कैंपस
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ शिक्षा क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा और प्रभावशाली प्रतिनिधिमंडल आया है. यह बहुत खुशी की बात है कि अब UK की 9 यूनिवर्सिटीज भारत में कैंपस खोलने जा रही हैं. साउथैम्टन यूनिवर्सिटी के गुरुग्राम कैंपस का हाल ही में उद्घाटन हुआ है और छात्रों का पहला समूह प्रवेश भी ले चुका है.''
PM Modi-Keir Starmer Meeting LIVE: क्रिटिकल मिनरल्स पर क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''हमने क्रिटिकल मिनरल्स पर सहयोग के लिए एक इंडस्ट्री गिल्ड और सप्लाई चेन ऑब्जर्वेटरी की स्थापना का निर्णय लिया है. इसका सैटेलाइट कैंपस ISM धनबाद में होगा.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























