एक्सप्लोरर
'क्या होता अगर कटप्पा बाहुबली को नहीं मारता? 10 साल बाद 'भलालदेव' ने पूछा सवाल तो प्रभास ने दिया ये जवाब
बाहुबली: द बिगनिंग और बाहुबली: द कनक्लूजन के साथ ऑडियंस के इमोशंस जुड़े हुए हैं. अब एक खास बातचीत में इसका खुलासा हुआ कि अगर कटप्पा ने बाहुबली को न मारा होता तो फिर क्या होता?
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल ने 2 साल तक सभी दर्शकों का दिमाग घुमा दिया था. बाद में फिल्म के दूसरे पार्ट में इसका जवाब मिला. अब राणा दग्गुबाती और प्रभास ने अपने फनी बात–चीत में इसका जवाब दिया कि अगर कटप्पा ने बाहुबली को ना मारा होता तो फिर क्या होता?
1/7

आज से दस साल पहले यानी 10 जुलाई 2015 को बाहुबली का पहला पार्ट रिलीज हुआ था. इसमें प्रभास के एक्शन और परफॉर्मेंस ने ऑडियंस के दिल में अपनी जगह बना ली थी.
2/7

दो साल बाद फिल्म का अगला सिक्वल यानी बाहुबली: द कनक्लूजन रिलीज हुई. इस फिल्म का प्रभाव इस तरह से ऑडिएंस के दिल में पड़ा की अब ये मूवी उनके लिए इमोशन बन गई है.
3/7

अब बाहुबली 1 के रिलीज के 10 साल पूरे हो चुके हैं तो इसी बीच फिल्म के लीड एक्टर्स प्रभास और राणा दग्गुबाती पर सोशल मीडिया पर फनी बातचीत देखने को मिली.
4/7

राणा दग्गुबाती ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया और सवाल पूछा कि अगर कटप्पा ने बाहुबली को नहीं मारा होता तो फिर क्या होता? इसके बाद उन्होंने खुद ही जवाब दिया, 'तो मैं ही उसे मार देता'.
5/7

इसके बाद राणा दग्गुबाती यानी भलालदेव ने कई गुस्से और लाफिंग इमोजी एड किए. इसके बाद प्रभास का भी मजेदार रिएक्शन देखने को मिला.
6/7

प्रभास ने इस पोस्ट को रीशेयर कर बाहुबली की कमाई और नंबर 1 ब्लॉकबस्टर इन सिनेमा वाला पोस्टर डाला. इसके अमरेंद्र बाहुबली ने लिखा, भल्ला मैं इसके लिए यानी पैसों के लिए ये होने देता.
7/7

बाहुबली के 10 साल पूरे होने पर और इसके दोनों सिक्वल के मेगा सक्सेस के बाद फिल्ममेकर एस.एस राजामौली ने फिल्म के कंबाइन रिलीज की घोषणा की है. 31 अक्टूबर 2025 को बाहुबली: द एपिक थिएटर्स में रिलीज होगी
Published at : 18 Jul 2025 03:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement



























