एक्सप्लोरर
इन देशों में सेना का नामोनिशान नहीं, फिर दुश्मनों से कैसे रहते हैं सुरक्षित?
Countries Which Have No Army: दुनिया में कुछ देश बिना सेना के भी पूरी तरह सुरक्षित हैं. इनके सुरक्षा राज सिर्फ कूटनीति और गठबंधनों में छिपे हैं. जानिए वे कौन-से देश हैं और कैसे रहते हैं सुरक्षित.
दुनिया भर में देश अपनी सुरक्षा के लिए सेना पर अरबों खर्च करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे राष्ट्र भी हैं जिनके पास अपनी कोई सेना ही नहीं? जी हां ना टैंक, ना फौज, ना एयरफोर्स, फिर भी ये देश बिल्कुल सुरक्षित हैं, कैसे? कौन बचाता है इन्हें दुश्मनों से? इनके पास कौन-सी व्यवस्था है जो इनकी सुरक्षा की गारंटी देती है? इन्हीं सवालों के जवाब इन देशों की अनोखी रणनीति और कूटनीति में छिपे हैं.
1/7

दुनिया में सुरक्षा व्यवस्था का नाम आते ही ज्यादातर लोगों के दिमाग में सेना की ताकत, हथियारों का भंडार और फौज की तैयारियां आती हैं, लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जो बिना सेना के भी सालों से सुरक्षित हैं और शांतिपूर्वक जी रहे हैं. इन देशों ने अपनी रक्षा के लिए सेना नहीं बल्कि कूटनीति, अंतरराष्ट्रीय गठबंधनों और पुलिस बल पर भरोसा किया है.
2/7

सबसे पहले बात करते हैं मॉरीशस की. हिंद महासागर में बसे इस खूबसूरत द्वीप राष्ट्र के पास कोई सेना नहीं है. यहां सुरक्षा का जिम्मा पुलिस और एक विशेष अर्धसैनिक बल, स्पेशल मोबाइल फोर्स के हाथों में है.
Published at : 16 Nov 2025 04:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























