Friday Movie Release Highlights: 'दे दे प्यार दे 2' और 'कांथा' ने ओपनिंग वीकेंड पर की तगड़ी कमाई, जानें कलेक्शन
Friday Movie Release Highlights: अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2' से लेकर दुलकर सलमान की 'कांथा' तक, इस फ्राइडे थिएटर्स में ढेर सारी फिल्में रिलीज हुईं. जानिए ये फिल्में कितना कमा रही हैं.
LIVE

Background
इस फ्राइडे थिएटर्स में कई जबरदस्त फिल्में एक साथ रिलीज होने के लिए तैयार हैं. बॉलीवुड, साउथ ही नहीं, हॉलीवुड फिल्में भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा महाक्लैश देखने को मिलेगा. 'दे दे प्यार दे 2', 'काल त्रिघोरी', 'कांथा', 'द रनिंग मैन' समेत कई मोस्ट अवेटेड फिल्में 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में आ रही हैं.
दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' इसी फ्राइडे थिएटर्स में आ रही है. फिल्म दे दे प्यार दे का सीक्वल है जिसमें एक बार फिर रकुलप्रीत सिंह बतौर एक्ट्रेस दिखाई देंगी. वहीं आर माधवन, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी, गौतमी कपूर और इशिता दत्ता भी 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आएंगी.
कांथा
दुलकर सलमान की फिल्म 'कांथा' एक तमिल पीरियड एक्शन थ्रिलर फिल्म है. सेल्वामणि सेल्वराज के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 नवंबर, 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. 'कांथा' में दुलकर सलमान के अलावा समुथिरकानी और भाग्यश्री बोरसे भी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे.
काल त्रिघोरी
'काल त्रिघोरी' से एक्टर अरबाज खान 6 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. ये एक सुपरनैचुरल फिल्म है जिसमें आदित्य श्रीवास्तव लीड रोल में होंगे. इसके अलावा महेश मांजरेकर और रितुपर्णा सेनगुप्ता भी 'काल त्रिघोरी' का हिस्सा हैं. इस फिल्म को नितिन वैध ने डायरेक्ट किया है.
द रनिंग मैन
हॉलीवुड फिल्म 'द रनिंग मैन' 14 नवंबर को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म है को एडगर राइट ने लिखा और डायरेक्ट किया है. 'द रनिंग मैन' स्टीफन किंग के 1982 के नॉवेल पर बेस्ड है. 'द रनिंग मैन' में ली पेस, ग्लेन पॉवेल, जोश ब्रोलिन और कोलमैन डोमिंगो जैसे कलाकार नजर आएंगे.
कई अन्य साउथ फिल्में भी होंगी रिलीज
इस फ्राइडे को सिनेमाघरों में कई तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्में भी रिलीज होंगी. इस लिस्ट में 'बेबी गर्ल', 'गाथा वैभव', 'लव ओटीपी', 'दाऊद', 'स्कूल लाइफ' और 'कुमकी 2' जैसी फिल्में शामिल हैं.
Friday Movie Release Live: 'दे दे प्यार दे 2' ने तीसरे दिन किया कमाल, कर ली तगड़ी कमाई
अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने बॉक्स ऑफिस पर आज सबसे ज्यादा कमाई की है. फिल्म ने अभी तक 14 करोड़ कमाते हुए टोटल 35 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. फिल्म की कमाई से जुड़ा ये डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है. अगर आप पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
Friday Movie Release Live: 'कांथा' ने पहले वीकेंड की कितनी कमाई? जानें
दुलकर सलमान की फिल्म 'कांथा' ने सैक्निल्क के मुताबिक आज 4.35 करोड़ रुपये कमाते हुए 13.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. आज का आंकड़ा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है. पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















