एक्सप्लोरर
Immortal Jellyfish: दुनिया में अमर है यह जानवर, मौत को मात देकर फिर शरीर को बना लेती है जवान
Immortal Jellyfish: इम्मोर्टल जेलीफिश एक ऐसी जेलीफिश है जिसे अमर माना जाता है. आइए जानते हैं कि कैसे यह जेलीफिश अमर है और क्या है इसके पीछे का सच.
Immortal Jellyfish: दुनिया में एक ऐसा जीव भी है जो अमर है. इसका नाम है इम्मोर्टल जेलीफिश. इसका वैज्ञानिक नाम टुरिटोप्सिस डोहरनी है. इस जेलीफिश की खास बात यह है कि जब भी यह घायल, तनावग्रस्त या फिर मरने के कगार पर होती है तो यह अपने वयस्क अवस्था से वापस अपने किशोर रूप में लौट आती है. आइए जानते हैं जेलीफिश के बारे में और जानकारी.
1/6

चोट, भुखमरी या फिर ज्यादा तनाव का सामना करने पर यह जेलीफिश एक जैविक चमत्कार करती है. यह बाकी जीवों की तरह मरती नहीं बल्कि अपने शुरुआती विकास के चरण में वापस लौट आती है. इस वजह से यह प्राकृतिक मृत्यु से पूरी तरह से बची हुई है और नए सिरे से जीवन को शुरू कर सकती है.
2/6

वापस से जवान होने की प्रक्रिया के दौरान वयस्क जेलीफिश जिसे मेडुसा कहा जाता है सिकुड़ जाती है, अपने टेंटकल्स गिरा देती है, और टिशु की एक छोटी सी गेंद में सिमट जाती है जिसे सिस्ट कहते हैं.
Published at : 16 Nov 2025 02:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























