एक्सप्लोरर
Bomb Expiry Date: क्या बमों की भी होती है एक्सपायरी डेट, जानें कब हो जाते हैं ये रिटायर?
Bomb Expiry Date: क्या आप जानते हैं की दवा और खाने की चीजों की तरह बमों की भी एक्सपायरी डेट होती है? आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का सच.
Bomb Expiry Date: आपको यह जानकारी हैरानी हो सकती है लेकिन दवाओं, बैटरी और खाने की तरह बमों की भी एक्सपायरी डेट होती है. गोला बारूद, मिसाइल और विस्फोटक हमेशा चलने के लिए नहीं डिजाइन किए गए. समय के साथ-साथ इनमें मौजूद रसायन और घटक खराब होने लगते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
1/6

विस्फोटक केमिकल कंपाउंड्स से बने होते हैं जो वक्त के साथ-साथ धीरे-धीरे अपनी स्थिरता खो देते हैं. गर्मी, नमी और लंबे समय तक भंडारण की वजह से ये रसायन विघटित हो जाते हैं. एक पुराना बम सही समय पर फट नहीं सकता या फिर हैंडलिंग या परिवहन के दौरान खुद ही फट सकता है.
2/6

जैसे-जैसे बम खराब होते जाते हैं उनका जोखिम बढ़ जाता है. एक्सपायर हो चुका बम युद्ध में तैनात होने पर विस्फोटित नहीं हो सकता या फिर रासायनिक प्रतिक्रियाओं की वजह से अनजाने में अपने आप ही फट सकता है. सेना ऐसे जोखिम को नहीं उठा सकती. यही वजह है कि पुराने बमों की व्यवस्थित रूप से पहचान की जाती है और उन्हें खतरा बनने से पहले ही नष्ट कर दिया जाता है.
Published at : 16 Nov 2025 01:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























