एक्सप्लोरर
Men skincare: ये 7 फेस मास्क लगा लिए तो चेहरा हमेशा दिखेगा खिला-खिला, मर्दों के लिए बेस्ट
Face Masks for Men: पहले पुरुष चेहरे पर पानी लगाकर कहीं भी चल देते थे, यही उनका मेकअप होता था. लेकिन आज का दौर पूरी तरह बदल गया है, आज वे भी अपने स्किन पर ध्यान दे रहे हैं.
पुरुषों के लिए फेस मास्क अब सिर्फ कभी-कभार की सेल्फ-केयर की चीज नहीं रहे, बल्कि आज ये रूटीन स्किनकेयर का अहम हिस्सा बन चुके हैं. अब स्किनकेयर सिर्फ महिलाओं तक सीमित नहीं है, पुरुष भी समझ रहे हैं कि साफ, हेल्दी और हाइड्रेटेड स्किन किसी लग्ज़री से कम नहीं, बल्कि बेसिक मेंटेनेंस का हिस्सा है. सोशल मीडिया और डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाहों ने इस सोच को और मजबूत किया है. अब स्किनकेयर का मतलब सिर्फ चेहरा धोकर निकल जाना नहीं, बल्कि हाइड्रेशन, एक्सफोलिएशन और रिपेयर जैसी जरूरी चीजें भी शामिल हैं.
1/8

खास बात ये है कि भारतीय ब्रांड्स ने भी इस बदलते ट्रेंड को बखूबी अपनाया है. वे देसी, नेचुरल इंग्रेडिएंट्स को आधुनिक साइंस के साथ जोड़कर असरदार स्किनकेयर बना रहे हैं. आयुर्वेदिक कंपनियां अब पारंपरिक ज्ञान को मॉडर्न फॉर्मूलेशन में बदल रही हैं, जबकि नए लोकल ब्रांड्स ने स्किनकेयर को जेंडर-न्यूट्रल और मिनिमल बना दिया है. हल्के टेक्सचर, बेहतर रिज़ल्ट और क्लीन एक्सपीरियंस अब भारतीय प्रोडक्ट्स भी ग्लोबल लेवल पर मुकाबला कर रहे हैं. चलिए आपको कुछ फेस मास्क के बारे में बताते हैं.
2/8

अगर आप चेहरे पर नेचुरल फ्रेशनेस चाहते हैं तो Forest Essentials Facial Ubtan Roop Nikhar & Gulab एक बढ़िया विकल्प है. इसमें गुलाब, चंदन और हल्दी जैसे इंग्रेडिएंट्स हैं जो डिटॉक्स तो करते हैं लेकिन स्किन को ड्राई नहीं करते. यह हल्का एक्सफोलिएशन देता है और हर इस्तेमाल के बाद चेहरा साफ़ और निखरा दिखता है. कोई केमिकल खुशबू नहीं, बस सुकून देने वाली फ्रेश स्किन.
Published at : 16 Nov 2025 12:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट























