तेजस्वी यादव चुने गए RJD विधायक दल के नेता, पार्टी की बैठक में फैसला
Bihar Government Formation CM Name: बिहार चुनाव ने नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार NDA की बनेगी लेकिन सीएम कौन होगा? अभी भी इस सवाल का स्पष्ट जवाब मिलना बाकी है. पढ़ते रहें लाइव अपडेट्स.
LIVE

Background
बिहार चुनाव 2025 के नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की सरकार बनेगी. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? बीजेपी हाईकमान समेत उसके तमाम नेता इशारों में भले कोई बात कह रहे हों लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी ने कुछ नहीं कहा है. चुनाव नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ऐसे में यह दावा किया जा रहा है कि बीजेपी अपना भी सीएम बना सकती है.
बीजेपी की ओर से भी कुछ नाम अंदरखाने चर्चा में हैं. जिसमें नित्यानंद राय, सम्राट चौधरी और रेणु देवी का नाम शामिल है. वहीं जनता दल यूनाइटेड के नेता बार-बार यह दोहरा रहे हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. लेकिन बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने 14 नवंबर को नतीजों के बीच ही कहा था कि गठबंधन के दल इस पर बैठकर चर्चा करेंगे कि सीएम कौन होगा.
Bihar Government Formation Live: पटना जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
पटना में नई सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह को लेकर पटना जिला प्रशासन ने छुट्टियों पर रोक लगा दी है. प्रशासन ने आदेश में कहा कि जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड-स्तरीय सभी पदाधिकारियों, तकनीकी पदाधिकारियों तथा पर्यवेक्षक स्तर के पदाधिकारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से 20 नवम्बर तक रोक लगाई गई है. यदि किसी पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी, पर्यवेक्षक-स्तरीय पदाधिकारी को विशेष परिस्थिति में अवकाश की आवश्यकता पड़ती है तो वे वरीय प्रभारी के माध्यम से स्पष्ट कारण का उल्लेख करते हुए अवकाश आवेदन जिलाधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे एवं अनुमति प्राप्त होने के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ेंगे.
RJD Meeting: आरजेडी की बैठक में बड़ा फैसला
तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी नेताओं की बैठक खत्म हो गई. इस बैठक में फैसला लिया गया कि तेजस्वी यादव ही नेता विपक्ष होंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























