एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
ये है दुनिया का सबसे अनोखा और इकलौता देश, जिसकी नहीं है कोई राजधानी
Country Without A Capital: दुनिया में हर देश की एक राजधानी जरूर होती है, जहां से उस देश का संचालन होता है, लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जिसकी अपनी कोई राजधानी नहीं है. चलिए जानें.
दुनिया में जब भी किसी देश की बात होती है, तो सबसे पहले उसकी राजधानी के बारे में बात की जाती है. किसी भी देश की राजधानी उसका दिल होती है और वहीं से देश का संचालन भी होता है. जैसे कि भारत में दिल्ली से देश में शासन चलाया जाता है. लेकिन क्या हो कि अगर किसी देश की राजधानी ही न हो तो. जी हां दुनिया का एक ऐसा देश भी है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है.
1/7

दुनिया में कुल 195 देश हैं, जिनकी अपनी एक राजधानी होती है. राजधानी एक ऐसा शहर भी होता है, जहां पर संबंधित सरकार के दफ्तर होते है. वहां पर कानून या संविधान का निर्धारण किया जाता है.
2/7

एक देश ऐसा भी है जिसकी राजधानी के बारे में कोई नहीं पूछता है और उसका नाम है नाउरू. यह एक ऐसा देश है, जो कि छोटे और बड़े द्वीपों से मिलकर बना है. इसलिए इसको दुनिया का सबसे छोटा द्वीपीय देश भी कहा जाता है.
3/7

यह देश माइक्रोनेशिया के दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित है. यह 21 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और इसे नॉरू के नाम से भी जानते हैं. यही दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है.
4/7

इतिहासकारों की मानें तो यहां पर पारंपरिक रूर से 12 जनजातियों का शासन हुआ करता था. इस देश के झंडे में भी इस बात का असर दिखाई देता है. यहां के लोग जंगल से मिलने वाले खनिज से खूब कमाई करते थे.
5/7

हालांकि अब यहां पर नारियल उगाकर लोग अपना गुजारा करते हैं. यहां बहुत कम जनसंख्या है और यहां के लोग कॉमनवेल्थ गेम्स व ओलंपिक्स में भी हिस्सा लेते हैं. यहां का मुख्य शहर यारेन है.
6/7

आपको हैरानी होगी यह देश इतना छोटा है इसे सिर्फ दो घंटे में ही घूमा जा सकता है. क्योंकि यह बहुत कम जगह पर है और यहां पर घूमने के लिए बहुत चीजें नहीं हैं. इसीलिए टूरिस्ट यहां ज्यादा देर नहीं रुकते हैं.
7/7

हैरानी की बात यह है कि यह भले ही इतना छोटा सा देश हो, लेकिन यहां पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है. यह बाहरी दुनिया से नाउरु को जोड़ता है और पर्यटकों के लिए महत्वपूर्णं है.
Published at : 18 Jul 2025 08:27 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
न्यूज़
इंडिया
चुनाव 2025



























