एक्सप्लोरर
Aircraft Safety: क्या बिजली कड़कने पर हवा में उड़ते विमान पर असर पड़ता है, जानें क्या है इसके पीछे का सच
Aircraft Safety: क्या आपने कभी सोचा है की तूफानी बादलों के बीच जब हवाई जहाज उड़ता तब अगर विमान पर बिजली गिर जाए तो क्या होगा? आइए जानते हैं क्या है इस सवाल का जवाब.
Aircraft Safety: तूफानी बादलों के बीच हवाई जहाज में बैठे खिड़की से बाहर देखना डरावना लग सकता है खासकर तब जब आसमान में बिजली चमक रही हो. ऐसे में एक स्वाभाविक सवाल उठता है कि अगर किसी विमान पर बिजली गिर जाए तो क्या होगा. आइए जानते हैं क्या है इस सवाल का जवाब.
1/6

बिजली गिरने के दौरान हवाई जहाज सुरक्षित रहते हैं. इसकी मुख्य वजह है फैराडे केज प्रिंसिपल. दरअसल विमान का बाहरी शैल अल्युमिनियम या फिर कंडक्टिव कंपोजिट मैटेरियल से बना होता है. यह शैल जब बिजली गिरती है तो उससे उत्पन्न विद्युत धारा को अंदर जाने के बजाय बाहरी सतह पर प्रवाहित होने देता है. बिजली आमतौर पर एक बिंदु से प्रवेश करती है, धड़ के ऊपर से गुजरती है और दूसरे बिंदु से, आमतौर पर पूंछ के पास से बाहर निकल जाती है.
2/6

आधुनिक विमान मॉडर्न बिजली सुरक्षा प्रणालियों से सुसज्जित होते हैं. इनमें पंख और पूंछ पर स्थित स्टैटिक विक शामिल हैं. यह घातक उड़ान के दौरान बनने वाले विद्युत आवेशों को खत्म करने में मदद करते हैं और साथ ही बिजली गिरने की संभावना को भी कम करते हैं.
Published at : 13 Nov 2025 10:18 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
साउथ सिनेमा
























