एक्सप्लोरर
Halal Vs Jhatka: कहां से आया है हलाल और झटका शब्द, जानें क्या होता है इनका मतलब?
Halal Vs Jhatka: क्या आप जानते हैं कि हलाल और झटका मांस में क्या अंतर होता है? आइए जानते हैं इन दोनों के बीच का अंतर और साथ ही यह भी की इन शब्दों की उत्पत्ति कहां से हुई.
Halal Vs Jhatka: भारत में खान पान, राजस्थान संपर्क क्रांति जोड़ी चर्चाओं में हलाल और झटका मांस पर हमेशा चर्चा होती रही है. यह दोनों ही शब्द पशु वध के अलग-अलग पारंपरिक तरीकों को दर्शाते हैं. आईए जानते हैं इन शब्दों की उत्पत्ति कहां से हुई और इनका क्या अर्थ है.
1/6

हलाल शब्द अरबी भाषा से आया है. इसका मतलब होता है 'वैध'. इस्लामी संदर्भ में हलाल का मतलब सिर्फ भोजन तक सीमित नहीं होता. इसमें सरिया कानून के अंतर्गत अनुमत कोई भी चीज शामिल है जिसमें जीवन शैली, व्यवसाय और आचरण शामिल हो.
2/6

इस्लाम में भोजन के लिए किसी जानवर का वध करना सिर्फ एक शारीरिक प्रक्रिया नहीं होती बल्कि अल्लाह के नाम पर किया जाने वाला एक आध्यात्मिक कार्य है. जानवर स्वस्थ और जीवित होना चाहिए और वध के दौरान कसाई कलमा या फिर बिस्मिल्लाह पढ़ता है.
Published at : 13 Nov 2025 03:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























