एक्सप्लोरर
Lowest Place on Earth: धरती की सबसे नीची जगह कौन सी है, जानें कितनी है इसकी गहराई?
Lowest Place on Earth: क्या आप जानते हैं कि पृथ्वी पर सबसे निचला बिंदु कौन सा है? आइए जानते हैं क्या है इस सवाल का जवाब और साथ ही इसकी गहराई.
Lowest Place on Earth: हमारा यह ग्रह अजूबों से भरा हुआ है. सभी को सबसे ऊंची चोटी के बारे में तो पता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पृथ्वी पर सबसे निचला बिंदु कौन सा है? दरअसल इसे दो भागों में बांटा गया है पहला जमीन और दूसरा समुद्र. आइए जानते हैं दोनों के बारे में और साथी यह भी कि वह कितनी गहराई तक जाते हैं.
1/6

इजराइल, जॉर्डन और फिलिस्तीनी क्षेत्र के बीच जॉर्डन रिफ्ट घाटी में बसा मृत सागर (डेड सी) पृथ्वी की भूमि की सतह पर सबसे निचले बिंदु के रूप में पहचाना जाता है. इसकी सतह समुद्र तल से लगभग 439.78 मीटर नीचे है. यह एक खारी झील है ना की कोई समुद्र. इसकी उच्च लवणता जो की 34% से ज्यादा है इसे इतना घना बनाती है कि लोग बिना किसी प्रयास के भी में तैर सकते हैं.
2/6

मृत सागर की सबसे खास विशेषता इसकी अत्यधिक लवण सांद्रता है. आपको बता दे कि यह सामान्य समुद्री जल से लगभग 10 गुना ज्यादा खारा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि पानी जॉर्डन नदी के जरिए से अंदर तो आता है लेकिन बाहर नहीं निकल पाता. इसके बजाय यह है वाष्पित हो जाता है और अपने पीछे खनिज और नमक छोड़ जाता है.
Published at : 14 Nov 2025 07:58 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व

























