एक्सप्लोरर
इन 5 देशों में करोड़पति बन जाते हैं इंडियंस, जानें यहां कितना मजबूत है भारतीय रुपया?
वियतनाम की करेंसी डोंग भारतीय रुपये से कमजोर है. वियतनाम में 1 भारतीय रुपया 295 वियतनामी डोंग के बराबर होता है. भारत से सिर्फ 1 लाख रुपये ले जाने पर वियतनाम में लगभग 3 करोड़ डोंग का मालिक बन सकता है.
भारतीय रुपया भले ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर नजर आता हो, लेकिन कुछ देशों में इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि वहां भारतीय आसानी से करोड़पति बन जाते हैं. दरअसल इन देशों की करेंसी रुपये के मुकाबले बहुत कमजोर है. ऐसे में अगर कोई भारतीय वहां बसता है या रुपये को वहां की करेंसी में बदलता है तो उसकी रकम लाखों-करोड़ों में पहुंच जाती है. ऐसे में चलिए आज हम आपको ऐसे पांच देशों के बारे में बताते हैं जहां भारतीय रुपया सबसे ज्यादा मजबूत है.
1/5

वियतनाम की करेंसी डोंग भारतीय रुपये से काफी कमजोर है. वियतनाम में एक भारतीय रुपया लगभग 295 वियतनामी डोंग के बराबर होता है. जिसका मतलब है कि भारत से सिर्फ 1 लाख रुपये ले जाने पर वियतनाम में कोई लगभग 3 करोड़ डोंग का मालिक बन सकता है. यही वजह है कि यहां भारतीय रुपये की कीमत बहुत ज्यादा है और यहां भारतीय आसानी से शानदार लाइफस्टाइल जी सकते हैं.
2/5

इंडोनेशिया की मुद्रा इंडोनेशियन रुपिया है. वहीं इंडोनेशिया में एक भारतीय रुपया करीब 190 इंडोनेशियन रुपिया के बराबर होता है. इस देश में रहने वाले और खाने-पीने का खर्च भी बहुत कम है. इसलिए यहां भारतीय टूरिस्ट और बिजनेसमैन दोनों को रुपया बहुत मजबूत महसूस होता है.
Published at : 14 Nov 2025 09:03 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
टेलीविजन























