एक्सप्लोरर
China Property Rights: इस देश में चाहकर भी कोई नहीं खरीद सकता प्रॉपर्टी, घर से लेकर खेती की जमीन तक सब पर होता है सरकार का हक
China Property Rights: दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां पर वहां के लोग जमीन खरीद ही नहीं सकते. आइए जानते हैं कौन सा है यह देश और क्या है इसके पीछे की वजह.
China Property Rights: सोचिए कि आप एक घर, खेत या फिर जमीन का छोटा सा टुकड़ा खरीदना चाहते हैं लेकिन कानूनन आप ऐसा कर ही नहीं सकते. इसकी वजह बजट नहीं है बल्कि ऐसा इसलिए है कि सरकार किसी को भी जमीन का मालिकाना हक नहीं देती. दरअसल यह चीन की हकीकत है. यहां पर या तो जमीन राज्य के स्वामित्व में है या फिर ग्रामीण सामूहिक के स्वामित्व में. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का पूरा सच.
1/6

चीन के संविधान में यह साफ तौर से कहा गया है कि सरकार या फिर ग्रामीण समूह सारी जमीन के मालिक हैं. अब चाहे वह शहर की गगनचुंबी इमारत हो या फिर गांव के खेत, कोई भी व्यक्ति जमीन का मालिकाना हक रख ही नहीं सकता.
2/6

शहरों में जमीन का हर वर्ग इंच राज्य के ही स्वामित्व में होता है. जब भी कोई बीजिंग या फिर शंघाई में घर या फिर अपार्टमेंट खरीदता है तो उसे जमीन का मलिकाना हक नहीं मिलता बल्कि राज्य द्वारा दिया गया एक दीर्घकालिक उपयोग लाइसेंस मिलता है.
Published at : 14 Nov 2025 02:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























