एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
तारक मेहता से तीन मेन कैरेक्टर की हो गई छुट्टी? नाम सुन लगेगा जोरदार झटका!
These Characters Have Left Tarak Mehta: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सभी कैरेक्टर्स की भागीदारी बिल्कुल बराबर है.अब शो से इन तीन मेन किरदारों की एग्जिट की खबरों ने फैंस को झटका दिया है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 17 सालों से रोज ऑडियंस को एंटरटेन करते आ रहा है. शो के हर एक किरदार को ऑडियंस ने अपने दिल में बसाया है. लेकिन अब ऑडियंस के 3 फेवरेट किरदारों की एग्जिट की खबरें सामने आ रही हैं.
1/7

पिछले 17 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऑडियंस के दिलों में राज कर रहा है. शो के हर एक किरदार को ऑडियंस ने बहुत प्यार दिया है. शो के साथ–साथ इसके स्टार कास्ट भी फैंस के बीच काफी चर्चा में रहते हैं.
2/7

शो में जेठालाल और बबिता जी की नोंक–झोंक ऑडिएंस को बहुत पसंद आती है. दोनों की जोड़ी सालों से ऑडिएंस को एंटरटेन कर रही है. लेकिन अभी लेटेस्ट एपिसोड से दोनों ही किरदार गायब हैं.
3/7

दरअसल शो में जो भूतनी वाला लेटेस्ट ट्रैक चल रहा है उसमें जेठालाल और बबिता जी काफी टाइम से नजर नहीं आ रहे हैं.
4/7

दिलीप जोशी और मुनमुनम दत्ता का शो से यूं गायब रहना फैंस को बहुत ही चिंता का विषय लग रहा है. दर्शक ये कयास लगा रहे हैं कि शायद अब इन किरदारों का सफर यही खत्म होने वाला है.
5/7

तारक मेहता में अभी भूतनी वाला ट्रैक चल रहा है. जहां सारे गोलकुलधाम निवासी हॉलिडे होम में एंजॉय करते दिख रहे हैं. इस ट्रैक में दर्शकों ने जेठालाल, अय्यर और बबिता जी की अनुपस्थि महसूस की है.
6/7

जेठालाल और बबिता के अलावा, अय्यर का किरदार निभा रहे तनुज महाशब्दे को भी काफी दिनों से शो में नहीं देखा गया है.
7/7

सीरियल की कहानी के अनुसार जेठालाल अपने बिजनेस के किसी से काम से बाहर हैं तो वहीं अय्यर और बबिता छुट्टियां मनाने महाबलेश्वर गए हैं. हालांकि इन तीनों किरदारों के एग्जिट को लेकर मेकर्स ने कुछ नहीं कहा है.
Published at : 27 Jun 2025 06:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
इंडिया
जनरल नॉलेज


























