एक्सप्लोरर
In Pics: BB 13 की कंटेस्टेंट रही रश्मि देसाई का आज है बर्थडे, कभी बी ग्रेड फिल्मों में करती थी काम आज इतना बदल गया है लुक
1/11

नंदीश से तलाक लेने के बाद रश्मि की जिंदगी में अरहान खान आए लेकिन बिग बॉस 13 में अरहान खान को लेकर कुछ ऐसे खुलासे हुए , जिसके बाद रश्मि ने उनसे अनपा रिश्ता खत्म कर लिया.
2/11

रश्मि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं. उन्होंने अपने को-स्टार नंदीश संधू के साथ शादी की थी, लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया था.
3/11

रश्मि देसाई यूं तो अपनी फिगर को लेकर काफी कॉंशियस रहती हैं लेकिन उन्हें साइरॉसिस नाम की बीमारी है. इस बीमारी की वजह से रश्मि देसाई के लिए अपने वजह को मैंटेन करना काफी चुनौतीपूर्ण है. जरा सी लापरवाही करने पर उनका वजन बढ़ जाता है.
4/11

इस सीरियल में उनकी जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नज़र आई थीं जिन्होंने बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई के साथ हिस्सा लिया था. और इस सीज़न में दोनों ही काफी चर्चा में बने रहे. खासतौर से अपने झगड़ों को लेकर. (Photo Credit - Instagram)
5/11

साल 2008 में कलर्स टीवी पर आए उतरन सीरियल से रश्मि देसाई को सबसे ज्यादा पहचान मिली. इस सीरियल के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. और उन्हें एक और पॉपुलर शो दिल से दिल तक में काम करने का मौका मिला. (Photo Credit - Instagram)
6/11

कभी बेहद ही साधारण सी दिखने वालीं रश्मि देसाई आज पूरी तरह बदल चुकी हैं. (Photo Credit - Instagram)
7/11

रश्मि ने टीवी और फिल्मों में तो काम किया ही है इसके साथ ही वह मॉडलिंग की दुनिया में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने कई मॉडलिंग असाइमेंट किए हैं. (Photo Credit - Instagram)
8/11

टीवी की दुनिया में आने से पहले रश्मि ने कई बी ग्रेड की फिल्मों में काम किया. उन्होंने हिंदी, असमी, बंगाली, मणिपुरी और भोजपुरी में बनी फिल्मों में काम किया है. (Photo Credit - Instagram)
9/11

रश्मि की ये तस्वीर काफी पुरानी है. इसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है. ये उस समय की तस्वीर है जब उन्होंने पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग को करियर बनाने के बारे में सोचा था. (Photo Credit - Instagram)
10/11

बिग बॉस के सीजन 13 की कंटेस्टेंट रही रश्मि देसाई आज अपना 35 वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रही हैं. रश्मि आज टीवी का सबसे फेमस चेहरा हैं और छोटे पर्दे की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. लेकिन एक वक्त वो भी था जब रश्मि बी ग्रेड की फिल्मों में काम करती थीं. बी ग्रेड फिल्मों से लेकर टीवी की दुनिया का जाना पहचाना चेहरा बनने में रश्मि को 15 साल लग गए. इस दौरान रश्मि का लुक भी काफी बदला. आइए देखते हैं रश्मि के इन 15 सालों में हुए ट्रांसफोर्मेंशन की तस्वीरें.
11/11

रश्मि टीवी पर दिल से दिल तक, इश्क का सफेद रंग, अधूरी कहानी हमारी, नच बलिए 7 और खतरों के खिलाड़ी व बिग बॉसी सीजन 13 तक चुकी है.
Published at :
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड



























