Karthikeya 2 Box Office: लाल सिंह चड्ढा पर भारी पड़ रही है 'कार्तिकेय 2', भारत सहित विदेशों में भी मचा रही है धमाल
Karthikeya 2 Collection: साउथ सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ की कार्तिकेय 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचा रही है.

Karthikeya 2 Box Office Collection: हाल ही में रिलीज हुई साउथ सिनेमा की फिल्म कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) इन दिनों अपनी सफलता से हर किसी को हैरान कर रही है. भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़े अनसुने रहस्यों की खोज पर आधारित कार्तिकेय 2 की कमाई का ग्राफ दिन पर दिन आगे बढ़ता जा रहा है. कार्तिकेय 2 ने अपनी दमदार कहानी के दम पर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेडेट फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को भी फीका कर दिया है. जिसके तहत साउथ के मशहूर एक्टर निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Sidharth) की कार्तिकेय 2 अब भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी जलवा दिखा रही है.
कार्तिकेय 2 कर रही है शानदार प्रदर्शन
गौरतलब है कि 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म कार्तिकेय 2 को हिंदी वेल्ट में पहले दिन महज 50 प्रतिशत शो मिले थे. लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निखिल सिद्धार्थ की इस फिल्म के शो में भारी उछाल देखने को मिला, जिसकी वजह से फिल्म के हिंदी शो की संख्या 300 फीसदी हो गई. जिसके वजह से कार्तिकेय 2 चर्चा में आ गई. हाल ही में फिल्म के कार्तिकेय यानी एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कार्तिकेय 2 के विदेश में प्रदर्शन को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें निखिल विदेश में अपनी फिल्म के कमाल की जानकारी दे रहे हैं. निखिल सिद्धार्थ ने लिखा है कि- ओवरसीज में कार्तिकेय 2 ने 700k डॉलर को पार कर लिया है और अब फिल्म 1 मिलियन की तरफ बढ़ रही है. ये आंकड़े यूएस के थिएटर के हैं. कृपया सिनेमाघरों में जाकर कार्तिकेय 2 को देखें और इसके बारे में बताएं. फिल्म की कामयाबी के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद.
Overseas #Karthikeya2 has Crossed 700k $ dollars and Racing Towards 1 Million… These are the USA THEATRES LIST … plz catch #Karthikeya2 in theatres and do spread the word… 🙏🏽🙏🏽🙏🏽🔥🔥🔥love u all for this terrific response ❤️ pic.twitter.com/4pmEcOrrLn
— Nikhil Siddhartha (@actor_Nikhil) August 18, 2022
कार्तिकेय 2 की हिंदी वर्जन में इतनी कमाई
वहीं गौर किया जाए कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) के हिंदी वर्जन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो दिन प्रतिदिन दिन इस फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही. हिंदी वेल्ट में कार्तिकेय 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 3.50 करोड़ के आस-पास पहुंच गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि महज 15 करोड़ के बजट में बनी निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Sidharth) की कार्तिकेय 2 का कुल कलेक्शन 25 करोड़ के पार पहुंच गया है और आने वाले समय में इसमें और इजाफा देखने को मिले सकता है.
Source: IOCL