एक्सप्लोरर
WhatsApp हैक हो गया? तुरंत उठाएं ये 5 कदम नहीं तो पूरा फोन पड़ जाएगा खतरे में, जानिए पूरी जानकारी
Whatsapp Account: अगर किसी सुबह आपने अपना WhatsApp खोला और वहां ऐसी बातें या संदेश दिखे जो आपने कभी नहीं भेजे तो समझिए कि आपका अकाउंट किसी और के हाथों में है.
अगर किसी सुबह आपने अपना WhatsApp खोला और वहां ऐसी बातें या संदेश दिखे जो आपने कभी नहीं भेजे तो समझिए कि आपका अकाउंट किसी और के हाथों में है. ऐसे घबराने की जरूरत नहीं पर समय पर सही कदम उठाना बहुत ज़रूरी है ताकि बड़ा नुकसान होने से पहले आप खुद को सुरक्षित कर सकें. सबसे पहले अपने कॉन्टैक्ट्स को बताना चाहिए कि आपका अकाउंट कम्प्रोमाइज़ हो गया है ताकि वे किसी भी संदिग्ध रिक्वेस्ट पैसे मांगना या निजी डिटेल पूछना पर भरोसा न करें. इसके बाद शांत दिमाग से नीचे दिए गए काम करें ताकि अकाउंट वापस पाना और नुकसान रोकना आसान हो सके.
1/7

WhatsApp की सेटिंग में जाकर Linked Devices या “लिंक्ड डिवाइस” चेक करें बहुत बार हैकर किसी अन्य डिवाइस से आपके अकाउंट को लॉग-इन कर देता है खासकर WhatsApp Web के जरिए. अगर कोई अंजान डिवाइस दिखे तो उसे तुरंत लॉग आउट कर दें.
2/7

इसके बाद अपने फोन से भी WhatsApp लॉग-आउट करके दोबारा लॉग-इन करने का प्रयास करें; जब आप री-लॉगिन करेंगे तो आपके नंबर पर SMS के जरिए वेरिफिकेशन कोड आएगा और अक्सर पुराने सत्र अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाते हैं. अगर हैकर वापस लॉग-इन करने की कोशिश करेगा तो उसे वही वेरिफिकेशन कोड चाहिए होगा इसलिए ये कदम बेहद जरूरी है.
Published at : 08 Oct 2025 03:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
आईपीएल 2026

























