एक्सप्लोरर
ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक फूड्स, गलती से भी खा लिए तो मौत आनी तय
Dangerous Foods: दुनिया में कई ऐसे फूड हैं, जिनमें प्राकृतिक रूप से जहर पाया जाता है. ऐसे में इन्हें गलत तरीके से पकाए बिना खा लिया तो मौत तक हो सकती है.
दुनिया में कई ऐसे फूड हैं, जो दिखने में बहुत टेस्टी लगते हैं. अगर इन्हें जरा सी गलती से खा लिया जाए तो जानलेवा साबित हो सकते हैं. इस तरह के कुछ फूड में प्राकृतिक रूप से जहर पाया जाता है, जो इन्हें गलत तरह से पकाने या साफ न करने की वजह से होता है. कई देशों में तो ये फूड पारंपरिक खान-पान का हिस्सा भी होते हैं, लेकिन उनके पीछे छिपे खतरे इन्हें डेडली फुल फूड की लिस्ट में शामिल करते हैं. चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे 10 खतरनाक फूड्स के बारे में, जिन्हें खाते वक्त जरा-सी भी चूक आपकी जान ले सकती है.
1/10

एकी जमैका में पाया जाने वाला फल है. यह फल तब तक जहरीला होता है, जब तक यह पूरी तरह पक न जाए. इस कच्चे फल में Hypoglycin A नामक जहर होता है, जो वोमिटिंग सिकनेस यानी लगातार उल्टियां का कारण बनता है. इसके अलावा यह इंसान को कोमा में भी पहुंचा सकता है. इस फल को तब खाया जाता है, जब यह फल खुद फटकर खुल जाए और इसका पीला हिस्सा साफ दिखने लगे.
2/10

कसावा भी दुनिया का सबसे खतरनाक फूड माना जाता है. अफ्रीका और एशिया में खाए जाने वाले इस रूट फूड को अगर ठीक से पकाया या भिगोया न जाए तो यह साइनाइड छोड़ सकता है. इससे उल्टी चक्कर और यहां तक कि मौत भी हो सकती है. खास बात यह है कि कच्चा या अधपका कसावा खाना सीधे साइनाइड प्वाइजनिंग का कारण बन सकता है.
Published at : 08 Oct 2025 04:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























