OTT सुपरस्टार जो YouTube से कमा रही करोड़ों, दीपिका कक्कड़-शिवांगी जोशी भी पीछे
OTT Superstar: यूट्यूब पर व्लॉग बनाकर कई स्टार छाए हुए हैं. उनके व्लॉग देखना लोग बहुत पसंद करते हैं. एक ऐसी सुपरस्टार हैं जो यूट्यूब पर दीपिका कक्कड़ से भी ज्यादा कमाती हैं.

आज के समय में लोग टीवी सीरियल्स से ज्यादा अपने फेवरेट स्टार्स का व्लॉग देखना पसंद करते हैं. स्टार्स ने अपना व्लॉग बनाना शुरू कर दिया है और वो एक महीने में ही इससे लाखों की कमाई कर लेते हैं. टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी व्लॉग बनाती हैं और उन्हें खूब लोग देखते हैं. एक ओटीटी सुपरस्टार हैं जो यूट्यूब से हर महीने लाखों में कमा रही हैं. इन्होंने दीपिका कक्कड़ और शिवांगी जोशी दोनों को ही कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
कौन हैं ये सुपरस्टार
यूट्यूब से जो एक्ट्रेस सालाना करोड़ों कमा रही हैं वो कोई और नहीं बल्कि प्राजक्ता कोली हैं. प्राजक्ता ओटीटी स्टार हैं. उनकी कई वेब सीरीज आ चुकी हैं. इतना ही नहीं वो कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. प्राजक्ता को लोग बहुत पसंद करते हैं. वो यूट्यूब से महीने में 30-40 लाख रुपये कमाती हैं.
दूसरे नंबर पर हैं दीपिका कक्कड़
टीवी एक्ट्रेस दीपिक कक्कड़ भी व्लॉगिंग करती हैं. उनके यूट्यूब चैनल का नाम दीपिका की दुनिया है. वो अपने व्लॉग से महीने में 8-10 लाख रुपये कमा लेती हैं.
तेजस्वी प्रकाश
दीपिका के बाद तीसरे नंबर पर तेजस्वी प्रकाश हैं. तेजस्वी को टीवी के साथ ओटीटी पर भी पहचान मिली है. बिग बॉस जीतकर तेजस्वी हर जगह छा गई थीं. वो यूट्यूब से हर महीने 5-7 लाख कमाती हैं. जिसमें उनके व्लॉग के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट भी शामिल हैं.
जन्नत जुबैर
टीवी की चाइल्ड आर्टिस्ट जन्नत जुबैर अब बड़ी हो चुकी हैं. जन्नत सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनके व्लॉग्स फैंस को बहुत पसंद आते हैं. वो महीने का 3-5 लाख रुपये कमा लेती हैं.
शिवांगी जोशी
टॉप 5 में पांचवें नंबर पर शिवांगी जोशी हैं. शिवांगी की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर बहुत तगड़ी है. उन्होंने हाल ही में अपना चैनल ओपन किया था. शिवांगी शुरुआत में यूट्यूब से 1-2 लाख रुपये कमा रही हैं.
ये भी पढ़ें: कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने क्यों यूट्यूब से बना ली दूरी, खुद किया खुलासा
Source: IOCL