MP Weather: सावधान! इस एक सप्ताह में आंधी तूफान के साथ होगी एमपी के कई जिलों में ओलावृष्टि, जानें मौसम का हाल
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लगातार मौसम बदलाव के संकेत हो रहे हैं. आने वाले 1 सप्ताह में एमपी के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की घटना हो सकती है.

MP Weather News: मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने 25 मई से 1 जून के बीच कई जिलों में ओलावृष्टि, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताते हुए लोगों को सावधान किया है. हालांकि से खेती पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. एमपी के कुछ जिलों में रविवार को बारिश हुई. मौसम विशेषज्ञ डॉ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक अभी मध्यप्रदेश में गर्मी का पारा 42 डिग्री सेल्सियस से कम है. खजुराहो को छोड़ दिया जाए तो शेष सभी जिलों में बहुत अधिक गर्मी नहीं है. खजुराहो में 45 डिग्री तक दर्ज की जा रही है. वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक 2 दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ बनने वाला है, जिसकी वजह से 25 मई से 1 जून तक मौसम में और बदलाव देखने को मिलेगा. इस 1 सप्ताह में मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश ओलावृष्टि और बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ सकती है.
क्यों हो रहा है मौसम में इतना बदलाव ?
मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक वर्तमान समय में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी तूफान को लेकर अलग-अलग आकलन किए जा रहे हैं. ऋतु समाप्त होने के बाद व्यापक परीक्षण किया जाएगा. आमतौर पर गर्मी के दिनों में बारिश नहीं होती है. हालांकि बारिश के कारण मौसम में जरूर ठंडक खुली है.
मानसून पर पड़ेगा असर ?
मौसम के जानकार बताते हैं कि गर्मी के दिनों में बारिश ओलावृष्टि से मानसून पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. मानसून अपने निश्चित समय पर ही मध्यप्रदेश में दस्तक देगा. वर्तमान समय में हो रही बारिश की वजह से फसलों पर भी कोई नुकसान नहीं है. वर्तमान समय में खेतों में फसलें खड़ी नहीं है, इसलिए किसानों को भी चिंता करने की फिलहाल कोई आवश्यकता नहीं है.
यह भी पढ़ें: MP News: सीएम शिवराज के बेटे ने क्यों लिखा- 'बजरंगबली, माता-पिता को बुरी नजर से बचाना!'
Source: IOCL
























