रेलवे स्टेशनों पर कब-कब मची भगदड़, कितने लोगों की हुई मौत... सन्न कर देगा आंकड़ा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. क्या आप जानते हैं कि इससे पहले देश के किन रेलवे स्टेशनों पर भगदड़ मचा था और उसमें कितने यात्रियों की मौत हुई थी. जानिए आंकड़ा.

महाकुंभ आयोजन के बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मचे भगदड़ ने हर किसी को दुखी कर दिया है. इस घटना में तीन बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो चुकी है. क्या आप जानते हैं कि रेलवे स्टेशनों पर कब-कब भगदड़ मची है. जानिए आंकड़ा...
रेलवे स्टेशन पर भगदड़
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते शनिवार देर रात प्लेटफॉर्म 14,15 पर प्रयागराज जाने के लिए श्रर्धालुओं की भीड़ मौजूद थी. इसी दौरान भगदड़ मचने के कारण 15 यात्रियों की मौत हो गई है और 10 से अधिक यात्रियों का इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं.
रेलवे स्टेशनों पर कब-कब मचे बड़े भगदड़?
बता दें कि 28 सितंबर, 2002 के समय लखनऊ में राजनीतिक पार्टी बसपा की रैली में हजारों कार्यकर्ता पहुंच थे. इसी दौरान कार्यकर्ताओं के वापस घर लौटते समय स्टेशन पर भीड़ अधिक हो गई थी. इस दौरान कुछ यात्री ट्रेन के बीच में तो कुछ यात्री ट्रेन की छत पर चढ़कर गए थे. लेकिन ट्रेन की छत पर चढ़ रहे लोगों में से चार यात्रियों की करंट लगने से मौत हो गई थी. जिसके बाद भगदड़ मचने से कई अन्य घायल हुए थे.
13 नवंबर, 2004 के दिन नई दिल्ली स्टेशन पर छठ पूजा के दौरान बिहार जाने वाले ट्रेन का प्लेटफार्म अचानक बदल गया था. इस दौरान यात्रियों द्वारा दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ओवरब्रिज पर भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में चार यात्रियों की मौत हुई थी और 10 अन्य घायल हुए थे.
03 अक्टूबर 2007 के दिन भी मुगल सराय जंक्शन पर भगदड़ मची थी. दरअसल उस दिन जिउतिया व्रत के कारण वाराणसी में गंगा स्नान के बाद मुगल सराय जंक्शन पर भारी संख्या में यात्री पहुंचे थे. उस दौरान भगदड़ मचने के कारण 14 महिलाओं की मौत हो गई थी और 40 से अधिक यात्री घायल हुए थे.
10 फरवरी, 2013 के दिन इलाहाबाद में कुंभ मेला के दौरान रेलवे जंक्शन पर भगदड़ मचने से 38 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 अन्य लोग घायल हुए थे.
29 सितंबर 2017 के दिन मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन में बने फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने के कारण 22 लोगों की मौत हुई थी. अब नई दिल्ली स्टेशन पर मच भगदड़ ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. अभी भी लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में कई यात्री मौत और जिंदगी के बीच लड़ रहे हैं.
27 अक्तूबर 2024 के दिन महाराष्ट्र के मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी. दीपावली और छठ पर घर जाने वालों की भीड़ बढ़ने पर ऐसी स्थिति हुई थी. इस भगदड़ में 9 यात्री घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें:क्या सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बंद हो सकती हैं दिल्ली की मुफ्त योजनाएं? ये रहा जवाब
Source: IOCL