एक्सप्लोरर
Room Construction Cost: 10×12 का बनवाना है कमरा, जानें जीएसटी कट के बाद कितना हो गया सस्ता?
Room Construction Cost: जीएसटी में कटौती के बाद घर बनाना काफी ज्यादा सस्ता हो चुका है. आइए जानते हैं कि 10×12 का कमरा बनाने में कितनी लागत आएगी.
Room Construction Cost: पहले के मुकाबले अब अपना घर बनाना थोड़ा और सस्ता हो गया है. घर को बनाने की कुल लागत में काफी ज्यादा गिरावट आई है. सीमेंट, ग्रेनाइट, संगमरमर और ईंटों जैसी जरूरी चीजों पर जीएसटी में कटौती से काफी ज्यादा फायदा हो रहा है. आज हम जानेंगे कि जीएसटी में कटौती के बाद 10×12 का कमरा बनाना कितना सस्ता हो गया है. आइए जानते हैं.
1/6

पहले सीमेंट पर 28% जीएसटी लगता था. अब यह घटकर 18% हो गया है. इस कटौती के बाद प्रति बैग लगभग 26 से 30 रुपए की बचत हो सकती है. 10×12 के कमरे में लगभग 61 बोरियां लग सकती हैं. इस तरह अकेले सीमेंट पर ही कुल बचत लगभग ₹1,556-₹1,830 तक हो सकती है.
2/6

ग्रेनाइट और मार्बल जैसी सामग्रियों पर जीएसटी 12% से घटकर 5% कर दिया गया है. इस 7% की कमी के बाद किसी भी कमरे के निर्माण की कुल लागत में सीधे कटौती होगी.
Published at : 07 Oct 2025 11:18 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























