Rajasthan Covid Vaccination: राजस्थान में एक फोन करके लगवा सकते हैं वैक्सीन, जानिए क्या करना होगा और नंबर
राजस्थान में वैक्सीनेशन अभियान तेज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नया कदम उठाया है. राज्य में ऑन कॉल वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. इसके लिए 181 पर कॉल करना होगा.

Rajasthan Covid Vaccination: राजस्थान में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन की स्पीड कम होने को देखते हुए राज्य सरकार ने घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने का कार्यक्रम शुरू किया गया है. वैक्सीन लगवाने के लिए आपको 181 पर कॉल करना होगा. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर आकर वैक्सीन लगाएगी. इसके लिए कम से कम 10 लोग होने चाहिए ताकि वैक्सीन बर्बाद न हो. ऑन कॉल वैक्सीनेशन सिर्फ 31 दिसंबर तक चलेगा.
इस वजह से निर्णय
बता दें कि राज्य में एक समय कोविड वैक्सीनेशन की गति बहुत तेज थी, लेकिन अब कुछ पिछले कुछ महीनों से इसमें गिरावट देखी जा रही है. राज्य इसमें 9वें स्थान पर पहुंच गया है. इसका कारण त्योहारों और खेतीबाड़ी का सीजन बताया जा रहा है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और कोशिश कर रहा है कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगे.
अबतक के आंकड़े
बता दें कि राज्य में अब तक 7.18 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है और राज्य देश में 9वें स्थान पर है. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी 7 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लग चुकी है. राजस्थान में करीब 4.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है. दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 2.77 करोड़ है.
सीएम का वैक्सीनेशन पर जोर
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को जल्द कोविड वक्सीन लगा देने को कहा था. एक हाई लेवल समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा था कि वैक्सीनेशन अभियान को और तेज करने की जरूरत है ताकि लोगों का कोविड से बचाव हो सके.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL