एक्सप्लोरर
SMS अस्पताल में भीषण आग के बाद खुले आसमान के नीचे रखे गए गंभीर मरीज, सामने आईं परेशान करने वाली तस्वीरें
Jaipur SMS Hospital Fire: SMS अस्पताल के ICU में आग लगने से छह मरीजों की दर्दनाक मौत हुई. घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्थाओं में गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है.
सवाई मानसिंह अस्पताल में आग
1/8

जयपुर के SMS अस्पताल के ICU में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. SMS अस्पताल सिर्फ जयपुर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है.
2/8

ICU में भर्ती मरीज गंभीर हालत में थे और उनका जीवन सपोर्ट सिस्टम पर निर्भर था. आग लगने के दौरान मरीजों को शिफ्ट करना बेहद मुश्किल हो गया.
3/8

इस हादसे में 6 मरीजों की मौत हुई. मृतकों में पिंटू (सीकर), दिलीप (जयपुर), श्रीनाथ, रुक्मणी, खुरमा (भरतपुर), और बहादुर (जयपुर) शामिल हैं.
4/8

डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि मरीजों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के प्रयास किए गए. लेकिन शिफ्टिंग के दौरान उनकी हालत और बिगड़ गई.
5/8

अस्पताल कर्मचारियों ने आग बुझाने और मरीजों को बाहर निकालने की कोशिश की. इस दौरान मरीजों को खुले आसमान के नीचे रखा गया.
6/8

बिजली से जलने के कारण ICU में जहरीली गैसें फैल गईं. माना जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और तेजी से फैलती चली गई.
7/8

SMS अस्पताल राजस्थान का सबसे बड़ा अस्पताल है. यह हादसा अस्पताल की सुरक्षा और आपात प्रबंधन की कमजोरियों को उजागर करता है.
8/8

अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है. बिजली के शॉर्ट सर्किट सहित अन्य कारणों की जांच की जा रही है और परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है.
Published at : 06 Oct 2025 08:07 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
विश्व


























