Assembly Election 2024: चुनाव परिणाम के दिन भारत में नहीं हैं राहुल-प्रियंका? वापसी को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा के लिए पड़े वोटों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई. आज दोनों राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम आएगा.
JK and Haryana Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. आज हरियाणा के सभी 22 जिलों की 90 विधानसभा सीटों और जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों की 90 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो रहा है. एग्जिट पोल के नतीजों में यह संभावना जताई गई है कि कांग्रेस हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है. बीजेपी इस बार हरियाणा में हैट्रिक लगाने से चूक सकती है.
जम्मू-कश्मीर में शनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बढ़त मिलने की संभावना भी जताई गई है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.
रिजल्ट के दिन विदेश में राहुल और प्रियंका गांधी
जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों विदेश में हैं. राहुल गांधी आज शाम तक वापस आएंगे या नहीं, इस पर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है. प्रियंका गांधी को वापस आने में अभी कुछ दिन और लगेंगे. राहुल गांधी आज वापस आएंगे या नहीं, इस बारे में आधिकारिक बयान का इंतजार है.
कांग्रेस ने हरियाणा में जीत का किया दावा
कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने कहा, "पिछले एक साल से जब मैं कैथल की गलियों और मोहल्लों में जा रहा था, तो हर किसी के मन में एक ही बात थी - बदलाव. लोग पिछले 10 सालों से इस भ्रष्ट, नफरत भरी सरकार से तंग आ चुके थे. एग्जिट पोल 60 सीटें दिखा रहे हैं, लेकिन मैं कह रहा हूं कि हम 70 सीटें जीतेंगे और कैथल सीट भी जीतेंगे."
बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर कही ये बात
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज होने वाली मतगणना से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, "भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है, पत्थरबाजी से मुक्ति दिलाई है.उन्हें अलगाववाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार और वंशवाद से मुक्ति दिलाई है. इसलिए जिस तरह से हम बुलेट से बैलेट की ओर, आतंकवाद से पर्यटन की ओर बढ़े हैं, लोगों ने भाजपा को वोट दिया है और यह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और हम पार्टी बनाएंगे." एग्जिट पोल के बारे में उन्होंने कहा, "एग्जिट पोल के आंकड़ों और हमारे आंकड़ों में अंतर है. हम लोगों के बीच रहे हैं. हम लोगों की राय जानते हैं.परिणाम भाजपा के पक्ष में होंगे."