एक्सप्लोरर
बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग कल, दांव पर कई दिग्गजों की किस्मत; ये हैं सबसे हॉट सीट
बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे और आख़िरी चरण से पहले का प्रचार रविवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया. पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर रिकॉर्ड मतदान हो चुका है, और अब दूसरे चरण की बारी है.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा.पहले चरण में वोटिंग प्रतिशत 65.08 रहा था.
1/6

महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में ज्यादा उत्साह दिखाया महिलाओं का मतदान प्रतिशत 69.04 रहा जबकि पुरुषों का 61.56 प्रतिशत. मीनापुर सीट पर सबसे ज्यादा 77.54 प्रतिशत वोट पड़े थे, जिससे उम्मीद की जा रही है कि दूसरे चरण में भी मतदाताओं की भागीदारी जोरदार रहेगी.
2/6

दूसरे चरण में जिन 20 जिलों में मतदान होना है, उनमें पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण से लेकर सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और सुपौल तक कई बड़े जिलों का नाम शामिल है. अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी इसी चरण में वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास जिले भी मतदान वाले क्षेत्रों में आते हैं.
Published at : 10 Nov 2025 05:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























