Bihar Politics: घर में घमासान, तेजस्वी को कमान? | Nitish Kumar | Tejashwi-Rohini | Chitra Tripathi
शुरूआत उस निमंत्रण पत्र से करते हैं जो बिहार में नई सरकार के शपथ समारोह का है। ..उसने नहीं छपवाया, पर हमारी ग्राफिक्स टीम ने छाप लिया है...इसमें बिहार की NDA सरकार की ओथ सेरेमनी की तारीख है। नई सरकार 20 नवंबर को शपथ लेगी। वेन्यू भी छपा हुआ है। क्योंकि जीत एतिहासिक है, इसलिये शपथ भी पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में ही होगी। लेकिन इस कार्ड में बस एक कमी है। डेट और वेन्यू के ऊपर जो आप ब्लैंक स्पेस देख रहे हैं, यहां दूल्हे का नाम लिखा जाना है। यहां दूल्हे का मतलब CM से है। वैसे तो यहां नीतीश कुमार ही लिखा जाना है, लेकिन जब तक घराती-बाराती मिलकर अनाउंस नहीं कर देते, तब तक हमने भी ये स्पेस छोड़ रखा है...शुरूआत उस निमंत्रण पत्र से करते हैं जो बिहार में नई सरकार के शपथ समारोह का है। ..उसने नहीं छपवाया, पर हमारी ग्राफिक्स टीम ने छाप लिया है...इसमें बिहार की NDA सरकार की ओथ सेरेमनी की तारीख है। नई सरकार 20 नवंबर को शपथ लेगी। वेन्यू भी छपा हुआ है। क्योंकि जीत एतिहासिक है, इसलिये शपथ भी पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में ही होगी। लेकिन इस कार्ड में बस एक कमी है। डेट और वेन्यू के ऊपर जो आप ब्लैंक स्पेस देख रहे हैं, यहां दूल्हे का नाम लिखा जाना है। यहां दूल्हे का मतलब CM से है। वैसे तो यहां नीतीश कुमार ही लिखा जाना है, लेकिन जब तक घराती-बाराती मिलकर अनाउंस नहीं कर देते, तब तक हमने भी ये स्पेस छोड़ रखा है...
























