10वीं-ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, साउथ ईस्टर्न रेलवे में बंपर भर्ती; 1785 पदों पर आवेदन 18 नवंबर से शुरू
साउथ ईस्टर्न रेलवे ने 10वीं और ITI पास युवाओं के लिए 1785 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन 18 नवंबर से 17 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन किए जाएंगे.

साउथ ईस्टर्न रेलवे (SER), कोलकाता ने अप्रेंटिसशिप के 1785 पदों पर भर्ती का बड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर 2025 तक चलेगी. यानी उम्मीदवारों के पास पूरा एक महीना है ताकि वे आराम से फॉर्म भर सकें और इस सुवर्ण अवसर का फायदा उठा सकें. इसके लिए उम्मीदवारों को RRC SER की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाना होगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (10+2 सिस्टम) पास कर ली हो और संबंधित ट्रेड में ITI का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है तो वह इस भर्ती के लिए पात्र माना जाएगा. इसके अलावा रेलवे ने आयु सीमा भी तय की है. न्यूनतम आयु 15 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है. इस उम्र सीमा में आने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. SC, ST, OBC को आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
फीस कितनी देनी होगी?
भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एक सामान्य फीस जमा करनी होगी. सामान्य (UR), OBC और अन्य वर्ग 100 आवेदन शुल्क देना होगा. SC, ST, दिव्यांग (PWD) और सभी महिला उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना होगा. फीस ऑनलाइन जमा की जाएगी.
कैसे भरें आवेदन?
- सबसे पहले RRC SER की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाएं.
- होमपेज पर आपको अप्रेंटिस भर्ती 2025 से संबंधित लिंक दिखाई देगा.
- अब रजिस्टर (Register) बटन पर क्लिक करें और अपनी बुनियादी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉग इन करें और बाकी जरूरी डिटेल्स भरें.
- अब शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें.
- सबमिशन से पहले फॉर्म को एक बार ध्यान से चेक करें.
- आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























