एक्सप्लोरर
Imtiaz Jaleel Property: 5 साल में दोगुनी हुई इम्तियाज जलील की प्रॉपर्टी, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं AIMIM के सांसद?
Imtiaz Jaleel Networth: छत्रपति संभाजीनगर से AIMIM ने इम्तियाज जलील को अपना उम्मीदवार बनाया है. चुनावी हलफनामे से ये पता चला है कि वो कितने अमीर हैं और उनके पास कितनी संपत्ति है.
कितने अमीर हैं AIMIM सांसद इम्तियाज जलील?
1/8

छत्रपति संभाजीनगर से एआईएमआईएम (AIMIM) प्रत्याशी सांसद सैयद इम्तियाज जलील ने हलफनामा दाखिल कर बताया है कि उनके पास चल-अचल संपत्ति की कीमत 4.15 करोड़ रुपये है.
2/8

उनकी आय का स्रोत कृषि और मानदेय है, जबकि उनकी पत्नी रूमी फातेमा की आय का स्रोत शिक्षण है. इम्तियाज जलील ने 2019 के चुनाव में अपने पास 2.35 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी.
3/8

इम्तियाज जलील के पास 3.24 करोड़ रुपये की संपत्ति (चल और अचल) है, जबकि उनकी पत्नी के पास 91.09 लाख रुपये की संपत्ति है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास 75,000 रुपये और उनकी पत्नी के पास 25,000 रुपये नकद हैं.
4/8

इम्तियाज जलील की संपत्ति MVA उम्मीदवार चंद्रकांत खैरे और महायुति उम्मीदवार संदिपानराव भुमरे की संपत्तियों से कम है.
5/8

इम्तियाज जलील के पास 1.04 करोड़ रुपये, उनकी पत्नी के पास- 26.09 लाख रुपये की चल-संपत्ति है.
6/8

इम्तियाज जलील के पास 2.20 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी के पास 65 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.
7/8

इम्तियाज जलील ने 24.74 लाख रुपये का लोन भी ले रखा है. इसमें कार लोन और होम लोन आदि शामिल है. जलील के पास दो चार पहिया और दो दोपहिया वाहन हैं.
8/8

इम्तियाज जलील के पास कोई सोना नहीं है. हालांकि, उनकी पत्नी के पास 80 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 2.70 लाख रुपये है.
Published at : 25 Apr 2024 12:38 PM (IST)
और देखें























