(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
छिंदवाड़ा के एक और बच्चे की किडनी फेल होने से मौत, MP में अब तक 19 की गई जान
Chhindwara News: छिंदवाड़ा में अब तक 16 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस बीच मध्य प्रदेश में दो और कफ सिरप को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है.

किडनी फेल हो जाने से एक और बच्ची की मौत हो गई. छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव की रहने वाली जेयूशा का नागपुर के GMC हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. इसका भी प्राथमिक उपचार प्रवीण सोनी ने किया था. सिर्फ छिंदवाड़ा में 16 बच्चों की मौत हो चुकी है. पांढुर्ना और बैतूल को मिलाकर मध्य प्रदेश में कुल 19 बच्चों की मौत हो चुकी है.
इस बीच स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि राज्य में मानकों के अनुरुप नहीं पाए गए दो और कफ सिरप को पूरी तरह बैन कर दिया गया है, वहीं छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के मामले में सरकार ने सख्त कार्रवाई की है. राज्य के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे शुक्ला ने कहा कि छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत के मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है और इस मामले में सख्त कार्रवाई भी की गई है.
शुरुआत में एक कफ सिरप कोल्ड्रिफ को बैन किया था और अब दो अन्य कफ सिरप को भी राज्य में बैन कर दिया गया है. केंद्र सरकार के बच्चों के लिए कफ सिरप को लेकर गाइडलाइन का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री शुक्ल ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कफ सिरप नहीं दिए जाने की है, जिस पर राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि अब कफ सिरप के ऊपर यह लिखा जाए कि यह सिर्फ चार वर्ष से कम उम्र के बच्चों में उपयोग के लिए नहीं है. इस संदर्भ में सभी पीडियाट्रिक एसोसिएशन से चर्चा की गई.
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि जिस कफ सिरप के पीने से बच्चों की मौत हुई है, उस दवा की आपूर्ति सरकारी स्तर पर नहीं है, फिर भी सरकार इस बात की जांच कर रही है कि इस सिरप की बिक्री कैसे हो रही थी.
Source: IOCL

























