ममता की रैली में नहीं पहुंचे TMC विधायक प्रबीर घोषाल, BJP में शामिल होने की अटकलें तेज
टीएमसी के नेता लगातार ममता का साथ छोड़ रहे हैं. इसी महीने टीएमसी सरकार में मंत्री राजीब बनर्जी ने इस्तीफा दिया है. अब अटकलें तेज होने लगी है कि प्रबीर घोषाल भी बीजेपी में शामिल हो सकते है.

कोलकाता: बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक और सांसद लगातार ममता बनर्जी का साथ छोड़ रहे हैं. ममता के एक और विधायक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो उनका साथ छोड़ सकते हैं. हुगली के पुरशुरा में ममता बनर्जी की रैली में उत्तरपाड़ा के तृणमूल कांग्रेस विधायक प्रबीर घोषाल नहीं पहुंचे. घोषाल पिछले कई दिनों से टीएमसी के कामकाज करने की तरीकों पर सवाल उठा रहे थे.
उत्तरपाड़ा भी हुगली जिले में ही हैं और प्रबीर घोषाल टीएमसी के हुगली जिला संगठन में एक अहम भूमिका निभाते हुए आए हैं. अब अटकलें तेज होने लगी है कि प्रबीर घोषाल भी बीजेपी में शामिल हो सकते है. सूत्रों के मुताबिक, उनकी बीजेपी से बातचीत भी शुरू हो गई है.
हावड़ा के कई नेता बीजेपी से संपर्क में हैं. माना जा रहा है कि इस लिस्ट में अब घोषाल भी शामिल हो गए हैं और बहुत जल्दी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं ये सारे नेता. लेकिन वैशाली डालमिया को बीजेपी में शामिल होने से पहले ही टीएमसी ने उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया था. प्रबीर घोषाल के साथ भी अगर ऐसा हुआ तो आश्चर्य की बात नही होगी.
इन नेताओं ने छोड़ा ममता का साथ टीएमसी के नेता लगातार ममता का साथ छोड़ रहे हैं. इसी महीने टीएमसी सरकार में मंत्री राजीब बनर्जी और विधायक अरिंदम भट्टाचार्य के इस्तीफा दे दिया था. राजीब बनर्जी ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा, "मुझे यह बताते हुए खेद है कि आज 22 जनवरी 2021 को मैंने कैबिनेट मंत्री के पद से अपने कार्यालय से अपना इस्तीफा दे रहा हूं."
इससे पहले अब तक ये नेता टीएमसी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
- 2015 में लॉकेट चटर्जी तृणमूल से बीजेपी में शामिल हुए. वह अब 2019 में जीते हुगली से बीजेपी सांसद हैं.
- 2017 में टीएमसी नेता मुकुल रॉय बीजेपी में शामिल हुए, वे अब बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.
- 2019 में निष्कासित टीएमसी सांसद अनुपम हाजरा बीजेपी में शामिल हुए, अब वे बीजेपी के सचिव हैं. इसी साल टीएमसी के सांसद सौमित्र खान भी बीजेपी में शामिल हुए. उन्होंने बीजेपी से 2019 का चुनाव जीता.
- टीएमसी के सुब्रहंगशु रॉय (बीजापुर विधायक) भी बीजेपी में शामिल हुए.
- टीएमसी के विधायक तुषारकांति भट्टाचार्जी बीजेपी में शामिल हो गए, लेकिन वह अगस्त 2020 में टीएमसी में लौट आए.
- पश्चिम बंगाल के लबपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक मोनिरुल इस्लाम भी भाजपा में शामिल हुए थे.
- 2019 में ही टीएमसी के पूर्व विधायक गदाधर हाजरा, तृणमूल युवा विंग के प्रमुख आसिफ इकबाल और निमाई दास को भाजपा में शामिल किया गया. इसी साल टीएमसी के
- चार बार के विधायक और कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन चटर्जी बीजेपी में शामिल हुए. टीएमसी नेता सब्यसाची दत्ता, राजारहाट न्यूटाउन विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी बीजेपी में शामिल हुए.
- 2020 में टीएमसी विधायक मिहिर गोस्वामी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इसी साल के अंत में ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री शुवेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए, जो टीएमसी के लिए बड़ा झटका था.
ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी को लेकर CM योगी बोले- 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए मजबूर नहीं कर रहे
सिक्किम बॉर्डर पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प, भारतीय सेना ने कहा- स्थानीय लेवल पर सुलझा लिया विवादSource: IOCL