एक्सप्लोरर
ये थी दुनिया की पहली एयरलाइन, जानिए क्या थी इसके पीछे की दिलचस्प कहानी
आजकल लोग अपना कीमती समय बचाने के लिए हवाई यात्रा करते हैं, दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फ्लाइट से ट्रैवल करने से कहीं भी जल्दी और आसानी से पहुंचा जा सकता है.

आजकल लोग अपना कीमती समय बचाने के लिए हवाई यात्रा करते हैं, दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फ्लाइट से ट्रैवल करने से कहीं भी जल्दी और आसानी से पहुंचा जा सकता है.
1/6

आपने कई बार हवाई यात्रा की होगी, हालांकि क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में सबसे पहले एयरलाइन्स की शुरुआत कैसे हुई . ऐसे में आइए जानते हैं कि दुनिया की सबसे पहली एयरलाइन कंपनी कौन सी थी और इसकी शुरुआत कैसे हुई.
2/6

दरअसल दुनिया की सबसे पहली एयरलाइन का नाम सेंट पीटर्सबर्ग-टैम्पा एयरबोट लाइन है, इस एयरलाइन की शुरुआत 1 जनवरी साल 1914 को हुई थी. साथ ही इस एयरलाइन ने सेंट पीटर्सबर्ग से टैम्पा के लिए पहली उड़ान भरी थी.
3/6

इस उड़ान में सबसे पहले पीटर्सबर्ग के मेयर अब्राहम सी. ने यात्रा की थी जिन्होंने लगभग 400 डॉलर की बोली लगाकर टिकट की नीलामी जीती थी. हालांकि आपको यह जानकर हैरानी होगी की यह एयरलाइन केवल तीन से चार महीने के लिए ही चली थी.
4/6

इस एयरलाइन ने बेनोइस्ट एयरबोट नामक फ्लाइट का इस्तेमाल किया था, जो पानी पर उड़ान भरने और उतरने में भी सक्षम थी. तो वहीं सेंट पीटर्सबर्ग-टैम्पा एयरबोट लाइन की स्थापना पर्सीवल इलियट फैंसलर, थॉमस बेनोइस्ट और एंथनी जैनस ने साथ मिलकर की थी.
5/6

सेंट पीटर्सबर्ग-टैम्पा एयरबोट लाइन दुनिया की पहली फिक्स्ड-विंग एयरलाइन थी, लेकिन साल 1914 में इस एयरलाइन को बंद कर दिया गया था. यह एयरलाइन सेंट पीटर्सबर्ग और टैम्पा बे के बाद करीब 37 किमी की दूरी पर उड़ती थी.
6/6

तो वहीं सेंट पीटर्सबर्ग-टैम्पा एयरबोट लाइन का उद्देश्य था कि सेंट पीटर्सबर्ग और टैम्पा के बीच की यात्रा को तेज और आसान बनाया जाए. इस एयरलाइन से ट्रांसपोर्टेशन की फील्ड में एक नए युग की शुरुआत हुई थी साथ ही इस एयरलाइन ने ग्लोबल एविएशन इंडस्ट्री की नीव भी रखी थी.
Published at : 02 Apr 2025 01:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
ऑटो