एक्सप्लोरर
Can Pilot Sleep During Flights: क्या लंबी फ्लाइट्स में झपकी ले सकते हैं पायलट, जानिए कैसे करते हैं आराम?
Can Pilot Sleep During Flights: हवाई यात्रा करना सबसे आरामदायक और सुरक्षित होता है, लेकिन क्या सच में पायलट उड़ान के दौरान सो सकते हैं. आखिर इसको लेकर पायलेट के लिए क्या नियम है?
Can Pilot Sleep During Flights: हवाई यात्रा को दुनिया का सबसे सुरक्षित सफर माना जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस विमान में सैकड़ों यात्रियों की जान टिकी होती है, उसके कॉकपिट में बैठा पायलट उड़ान के दौरान झपकी ले सकता है? चलिए जानें कि क्या सच में लंबी उड़ान के दौरान पायलेट झपकी ले सकते हैं, या नहीं.
1/7

अब सवाल उठता है कि आखिर पायलट विमान उड़ाते हुए कैसे सो सकते हैं? तो इसका जवाब है कि नियम हर देश में अलग-अलग हैं. अमेरिका जैसे देशों में उड़ान के दौरान पायलट को सोना सख्ती से प्रतिबंधित है.
2/7

यहां फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने साफ नियम बनाए हैं कि कॉकपिट में नींद लेना बैन है. वहीं, कई यूरोपीय एयरलाइंस और एशियाई देशों में कंट्रोल्ड रेस्ट की अनुमति होती है. यानी कि तय समय और शर्तों के तहत पायलट थोड़ी देर के लिए झपकी ले सकता है.
Published at : 15 Sep 2025 07:08 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























