एक्सप्लोरर
UAE Golden Visa vs US Gold Card: यूएई का गोल्डन वीजा या अमेरिकी गोल्ड कार्ड, जानिए दोनों में क्या है अंतर और कौन देता बेहतर फायदे?
UAE Golden Visa vs US Gold Card: यूएई का गोल्डन वीजा और अमेरिका का प्रस्तावित गोल्ड कार्ड दोनों में बहुत अंतर होता है. इन्वेस्टमेंट से लेकर टैक्स-फ्री जिंदगी तक चलिए जानें कि किसमें फायदे हैं.
UAE Golden Visa vs US Gold Card: दुनिया भर में उच्च आय वर्ग और प्रवासी भारतीयों के बीच सबसे बड़ी चिंता होती है, ऐसा वीजा या कार्ड जो न सिर्फ स्थायित्व दे, बल्कि टैक्स, निवेश और पारिवारिक लाभ के लिहाज से भी सुविधाजनक साबित हो. यूएई का गोल्डन वीजा और अमेरिका का प्रस्तावित गोल्ड कार्ड चर्चा में रहता है. दोनों ही प्रोग्राम इन्वेस्टमेंट के बदले लंबी अवधि का निवास या स्थायी रेजिडेंसी देने का वादा करते हैं, लेकिन फायदे और शर्तें बिल्कुल अलग हैं. इस आर्टिकल में डिटेल में जानेंगे.
1/7

यूएई सरकार का गोल्डन वीजा पहले से लागू है और विदेशी निवेशकों, पेशेवरों, वैज्ञानिकों, कलाकारों और टैलेंटेड छात्रों को दिया जाता है. यह 5 या 10 साल की अवधि के लिए जारी होता है और रिन्यूएबल है.
2/7

इसके जरिए कम से कम 2 मिलियन AED (लगभग 4.5 करोड़ रुपये) की रियल एस्टेट खरीद या अन्य निवेश किए जा सकते हैं. इसमें पर्सनल इनकम टैक्स, कैपिटल गेन टैक्स और इनहेरिटेंस टैक्स शून्य है, जो इसे टैक्स फ्री लाइफ चाहने वालों के लिए आकर्षक बनाता है.
Published at : 15 Sep 2025 06:07 PM (IST)
और देखें

























