एक्सप्लोरर
Color Changing Lakes: वो रहस्यमयी झीलें जो बदलती हैं अपना रंग, बदलते मौसम संग बदल जाता है इनका कलर
Color Changing Lakes: दुनिया में कुछ झीलें कुदरत का अद्भुत करिश्मा हैं. इनके रंग बदलते नजारे यात्रियों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं और वैज्ञानिकों के लिए अब भी रहस्य और अध्ययन का विषय बने हुए हैं.
Color Changing Lakes: आपने इंसानों के रंग बदलने की कहावत तो जरूर सुनी होगी, लेकिन क्या कभी यह सुना है कि झीलें रंग बदलती हैं? जी हां दुनिया में ऐसी झीलें हैं, जो कि मौसम और समय के साथ अपना रंग बदलती हैं. इस आर्टिकल में आज हम आपको ऐसी झीलों के ही बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि मौसम के अनुसार अपना रंग बदलती हैं.
1/7

सबसे पहले बात करते हैं महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले की लोनार झील की. माना जाता है कि यह झील करीब 52,000 साल पहले उल्कापिंड के टकराने से बनी थी. सामान्य दिनों में यह हरे रंग की दिखाई देती है, लेकिन साल 2020 में अचानक इसका रंग गुलाबी हो गया था.
2/7

वैज्ञानिकों का कहना है कि इसमें मौजूद शैवाल और नमक की अधिकता गर्मियों में पानी का स्तर घटने पर रंग को बदल देती है. यही कारण है कि यह झील समय-समय पर रहस्यमयी अंदाज में दिखाई देती है.
Published at : 18 Sep 2025 06:10 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























