महाराष्ट्र के अहमदनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदला, अब इस नाम से जाना जाएगा
Ahmednagar Railway Station: महाराष्ट्र सरकार ने अहमदनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर अधिसूचना जारी की थी. इसके बाद रेलवे ने ये फैसला लिया है.

महाराष्ट्र में अहमदनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर के सम्मान में अब यह उनके नाम पर ‘अहिल्यानगर’ के नाम से जाना जाएगा.
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नाम बदलने के फैसले को मंजूरी दी थी. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने अहमदनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अहिल्यानगर करने की अधिसूचना जारी की थी.
नहीं बदलेगा स्टेशन कोड
मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''पहले अहमदनगर के नाम से जाना जाने वाला स्टेशन अब आधिकारिक तौर पर अहिल्यानगर नाम से जाना जाएगा.'' रेलवे ने कहा, ''स्टेशन कोड में कोई परिवर्तन नहीं होगा और अहिल्यानगर का स्टेशन कोड एएनजी ही बना रहेगा.''
पिछले महीने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि स्टेशन का नाम बदलकर शहर के नए नाम के अनुरूप कर दिया जाए. शहर का नाम अहिल्यानगर रखे जाने के बाद कई संगठन और नागरिक मांग कर रहे थे कि रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाए.
जिले का बदला नाम
4 अक्टूबर 2024 को अहमदनगर शहर का नाम अहिल्यानगर करने का आदेश दिया गया था.
सरकारी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मजलक अहमद की स्थापना 1494 ईस्वी में हुई थी और निजामशाह की राजधानी शहर को उनके नाम से अहिल्या नगर शहर के रूप में जाना जाने लगा. चूंकि अहिल्या नगर शहर का मुख्यालय जिले में था, इसलिए अहमदनगर (अहिल्या नगर) को जिले का नाम दिया गया.
पेशवा के अंत के बाद, 1822 में अहिल्या नगर जिले का गठन किया गया था. उस समय अहिल्या नगर जिले की सीमा वर्तमान नासिक जिले में वानी से और करमाला में सोलापुर जिले के दूसरे छोर तक थी. 1869 में नासिक और सोलापुर जिलों के गठन के कारण, वानी और करमाला को अहिल्या नगर जिले से बाहर कर दिया गया था. पुणे राजस्व प्रभाग के अहिल्या नगर जिले को फरवरी 1981 से नए राजस्व विभाग नासिक में शामिल किया गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















