DDU विश्वविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में दीन दयाल उपाध्याय विश्विद्यालय के कार्यालय अधीक्षक डॉ. बीएन सिंह 50 हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक डॉ. बीएन सिंह 50 हजार रुपए रिश्वत लेते की गिरफ्तार हुए. एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए पकड़ा है. गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित संबद्धता विभाग में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत डॉ. बीएन सिंह गुरुवार (18 सितंबर) को दोपहर 2 बजकर 34 बजे गोरखपुर की ट्रैप टीम ने गिरफ्तार किया.
जब वे शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए घूस ले रहे थे. इसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित संवाददाता कार्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत डा. बीएन सिंह देवरिया के मइल थानाक्षेत्र के पिपराग्राम बांध गांव के रहने वाले बृजनाथ सिंह (डा. बीएन सिंह) रहने वाले हैं. उनका हाल पता-A/0 MIG 166 सिद्धार्थ इन्क्लेव तारामण्डल गोरखपुर हैं.
कैंपस पहुंची एंटी करप्शन टीम
गुरुवार (18 सितंबर) को दोपहर 2:34 पर टीम ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में उन्हें और आगे हाथ गिरफ्तार किया हालांकि संबद्धता विभाग में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात डॉ. बीएन सिंह ने खुद को निर्दोष बताते हुए साजिश के तहत फसाने की बात कही है.
कुशीनगर के तमकुहीराज थानाक्षेत्र के ग्राम भरपरिया के रहने वाले शिकायतकर्ता संदीप कुशवाहा ने बताया कि उनसे बीएन सिंह 50 हजार रुपए घूस मांग रहे थे. इसके पहले भी वे 2 लाख रुपए घूस उन्हें दे चुके हैं.
उन्होंने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की. शिकायतकर्ता वैष्णवी महिला महाविद्यालय, रामपुर राजा, तमकुहीराज कुशीनगर की सह शिक्षा की मान्यता व सह आचार्यों की नियुक्ति का अनुमोदन कराए जाने के एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे थे. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन कैम्पस से उन्हें गिरफ्तार किया गया. गोरखपुर के कैण्ट थाना में विधिक/अभियोग दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
युवक ने की थी कार्यालय अधीक्षक की शिकायत
कुशीनगर के तमकुहीराज थानाक्षेत्र के भरपटिया गांव निवासी संदीप कुशवाहा ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी के संबद्धता अनुभाग के कार्यालय अधीक्षक बृजनाथ सिंह (55) के खिलाफ शिकायत की थी.
उन्होंने आरोप लगाया था कि बृजनाथ सिंह तमकुहीराज के रामपुर राजा के वैष्णवी महिला महाविद्यालय की मान्यता व सह आचार्य की नियुक्ति का अनुमोदन कराए जाने के एवज में 50 हजार रुपए मांगे थे.
इस शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप कर अपराह्न करीब 2 बजकर 34 मिनट पर यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन कैंपस से बृजनाथ सिंह उर्फ बीएन सिंह को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर कैंट थाने रवाना हो गई. जहां पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Source: IOCL





















