एक्सप्लोरर
5 Star vs 7 Star Hotel: क्वालिटी से लेकर रॉयल्टी तक... 5 स्टार और 7 स्टार होटलों के बीच ये अंतर नहीं जानते होंगे आप?
5 Star vs 7 Star Hotel: 5 स्टार आपको आराम और प्रीमियम सुविधाओं का अनुभव देते हैं, 7 स्टार होटल रॉयल्टी का प्रतीक माने जाते हैं.
होटल की दुनिया में स्टार रेटिंग सबसे पहले लोगों का ध्यान खींचती है. इनमें एक से पांच स्टार तक की ऑफिशियल कैटेगरी होती है, लेकिन कुछ होटल अपनी लग्जरी और एक्सक्लूसिव सुविधाओं के कारण 7 स्टार होटल माने जाते हैं. 5 स्टार आपको आराम और प्रीमियम सुविधाओं का अनुभव देते हैं वहीं 7 स्टार होटल रॉयल्टी का प्रतीक माने जाते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि दोनों तरह के होटल के बीच क्या अंतर होता है.
1/6

5 स्टार और 7 स्टार होटल की सुविधाओं में क्वालिटी का फर्क होता है. 5 स्टार होटल में कमरे आरामदायक होते हैं, फर्नीचर और सजावट प्रीमियम क्वालिटी की होती है. वहीं 7 स्टार होटल के हर सुइट में जकूजी, रेन शॅावर और सोने चांदी से सजे इंटीरियर्स मिलते हैं. रॉयल फील देने के लिए हर डिटेल पर 7 स्टार होटल में खास ध्यान दिया जाता है.
2/6

5 स्टार होटल में आपको 24 * 7 रूम सर्विस, कंसीयर्ज और डोरमैन मिलते हैं. वहीं 7 स्टार होटल में पर्सनल बटलर हर छोटी बड़ी जरूरत पूरी करता है. प्राइवेट चेक इन और हर फ्लोर पर अलग रिसेप्शन जैसे सुविधा भी 7 स्टार होटल को खास बनाती हैं.
Published at : 16 Sep 2025 03:20 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























