Box Office: 'जॉली एलएलबी 3' ओपनिंग डे पर तोड़ेगी 5 सबसे बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड! 5 सुपरस्टार्स के रिकॉर्ड खतरे में
Jolly LLB 3 Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ओपनिंग डे पर ही 5 बड़े स्टार्स की 5 बड़ी फिल्मों को धूल चटा सकती है. यहां देखिए पूरी रिपोर्ट और जानिए इस बार कौन सा धमाल होगा.

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' फिर से हंगामा मचाने आने वाली है. ये फिल्म सुभाष कपूर की सुपरहिट फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. ये फिल्म अक्षय कुमार के लिए भी खास होने वाली है क्योंकि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर जो प्रीडिक्शन सामने आए हैं, वो उम्मीद जगाते हैं.
प्रीडिक्शन के मुताबिक, अगर ये फिल्म बढिया ओपनिंग लेती है तो ये न सिर्फ अक्षय कुमार के लिए उम्मीद बनेगी बल्कि इस साल की टॉप की कई फिल्मों के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को भी ब्रेक करेगी.
कितना होगा 'जॉली एलएलबी 3' का ओपनिंग डे कलेक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर कोईमोई ने प्रीडिक्ट किया है कि ये फिल्म पहले दिन 11-13 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये इस साल आई अक्षय की 'केसरी चैप्टर 2' के अलावा इन फिल्मों का ओपनिंग डे रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी.
'जॉली एलएलबी 3' पहले दिन तोड़ेगी इन 5 फिल्मों के रिकॉर्ड
'जॉली एलएलबी 3' ओपनिंग डे पर इस साल आई इन 5 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है. सैक्निल्क के मुताबिक, इस साल आई तमाम फिल्मों में टॉप ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की लिस्ट में नीचे दी गई फिल्में शामिल हैं-
- केसरी चैप्टर 2- 7.75 करोड़
- जाट- 9.5 करोड़
- सितारे जमीन पर- 10.6 करोड़
- बागी 4- 12 करोड़
- स्काई फोर्स- 12.25 करोड़
View this post on Instagram
अक्षय कुमार के निशाने पर हैं बड़े स्टार
अक्षय कुमार की इस साल आई 3 फिल्मों में से किसी को भी हिट का टैग नहीं मिल पाया. न तो उनकी 'स्काई फोर्स' और न ही 'हाउसफुल 5' सक्सेस का मजा उठा पाईं और न ही 'केसरी चैप्टर 2' हिट फिल्मों में शुमार हो पाई.
अगर 'जॉली एलएलबी 3' ओपनिंग डे पर प्रीडिक्शन के मुताबिक कमाती है तो अक्षय कुमार खुद का तो रिकॉर्ड तोड़ेंगे ही साथ ही साथ आमिर खान, सनी देओल, संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ के रिकॉर्ड भी ब्रेक कर देंगे.
कैसी है 'जॉली एलएलबी 3'
बता दें कि फिल्म को एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में बढ़िया सिनेमा बताते हुए 4 स्टार दिए हैं. आप ये रिव्यू यहां पढ़ सकते हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कॉमिक टाइमिंग के साथ स्टोरी और डायरेक्शन को भी बेहतरीन बताया गया है.
Source: IOCL






















