2027 में आएगा Reliance Retail का मेगा IPO! 17 लाख करोड़ का valuation, भारत की सबसे बड़ी listing!
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज़ एक और बड़ा धमाका करने जा रही है! Jio के IPO के बाद, अब बारी है Reliance Retail की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2027 में Reliance Retail का IPO लॉन्च होगा और इसका वैल्यूएशन लगभग $200 अरब (17 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच सकता है, जिससे यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी IPO लिस्टिंग बन सकती है। इससे पहले कंपनी ने अपने FMCG बिज़नेस 'Reliance Consumer Products' को डिमर्ज कर सीधी सब्सिडियरी बना दिया है और कम मुनाफे वाले स्टोर्स को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि EBITDA और मुनाफा बढ़ाया जा सके। FY25 में कंपनी ने ₹3.3 लाख करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू और ₹25,094 करोड़ का EBITDA दर्ज किया। इस IPO के जरिए GIC, ADIA, QIA, KKR, TPG, Silver Lake जैसे बड़े निवेशकों को एक्जिट का मौका मिलेगा। SEBI के नए नियमों से IPO की राह और आसान हो गई है। अब देखना ये है कि भारत का सबसे बड़ा रिटेल आईपीओ कैसे इतिहास रचता है!

























