भारत के लिए फिर एक बार खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन, टीम इंडिया की जर्सी में इस मैच से करेंगे वापसी
Ravichandran Ashwin In Team India Jersey: भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन फिर एक बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आने वाले हैं. भारत के इस स्टार खिलाड़ी ने खुद इस बात को कंफर्म कर दिया है.

Ravichandran Ashwin Back In Team India: भारत के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. वहीं अश्विन ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी रिटायरमेंट ले लिया. लेकिन अब अश्विन फिर एक बार टीम इंडिया की जर्सी में मैदान पर उतरने वाले हैं. अश्विन ने खुद भी इस बार को कंफर्म कर दिया है कि वे हांगकांग सिक्सेस (Hong Kong Sixes) टूर्नामेंट में भारतीय टीम की तरफ से खेलेंगे.
रविचंद्रन अश्विन की वापसी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल से संन्यास के बाद अपनी नई पारी की शुरुआत खेलने वाले हैं. अब वे दुनिया की किसी भी क्रिकेट लीग में खेल सकते हैं. अश्विन के इस नए सफर की शुरुआत हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट से होने वाली है. इस टूर्नामेंट में भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी पहले भी हिस्सा ले चुके हैं. सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक और अनिल कुंबले इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं और अब रविचंद्रन अश्विन भी इसमें खेलने वाले हैं.
हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट 7 से 9 नवंबर के बीच खेला जाएगा. क्रिकेट हांगकांग चीन के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से भी इस बात का ऐलान हो चुका है कि अश्विन इस टूर्नामेंट में नजर आने वाले हैं. अश्विन ने इस नई पारी को लेकर कहा कि इस फॉर्मेट के लिए अलग तरह से स्ट्रेटजी बनाने की जरूरत होगी और ये टूर्नामेंट बहुत रोमांचक होने वाला है. अश्विन ने बताया कि वे अपने पुराने साथियों के साथ खेलने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
Legendary Indian spinner Ravichandran Ashwin ( @ashwinravi99 ) is set to light up Hong Kong!
— Cricket Hong Kong, China (@CricketHK) September 18, 2025
He’ll be a key part of Team India at the @hongkongsixes 2025, happening from 7–9 November.
Fans will get the rare chance to watch Ashwin’s wizardry in the fastest, most entertaining… pic.twitter.com/erpz6BQDnl
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















