IND vs PAK: अगर भारत से फिर एक बार हारा पाकिस्तान, क्या तब भी कर पाएगा एशिया कप के फाइनल में क्वालीफाई?
If Pakistan Loses To India Again: भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को फिर एक बार मैच होगा. भारतीय टीम इस मैच में भी जीत हासिल कर सकती है. लेकिन पाकिस्तान के हारने पर फाइनल का पत्ता कट सकता है.

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अगला मुकाबला रविवार, 21 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं इस मैच के साथ ही सुपर-4 की रेस भी शुरू हो जाएगी. ग्रुप ए से अब सुपर-4 में पहुंचने वाली टीमों में भारत और पाकिस्तान का नाम दर्ज हो गया है. वहीं ग्रुप बी से बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका में से दो टीम जाएंगी. लेकिन सवाल ये है कि भारत ने जिस तरह पहले मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी, अगर फिर एक बार सुपर-4 में पाकिस्तान की टीम हार गई तो क्या तब भी PAK फाइनल में पहुंच सकती है या नहीं.
भारत से हारा पाकिस्तान, तब?
एशिया कप के सुपर-4 में पहुंचने वाली हर टीम को बाकी तीनों टीमों से एक-एक मुकाबला खेलना होगा और फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए कम-से-कमदो मैच जरूर जीतने होंगे. पाकिस्तान का एशिया कप के सुपर-4 में पहला मैच भारत से ही होगा. अगर पाकिस्तान भारत से हार भी जाता है, तब भी इस टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनी रहेगी. फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए पाकिस्तान को बाकी बचे दोनों मैच जीतने जरूरी होंगे. एक और मैच हारने पर पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल से बाहर हो जाएगा.
भारत बनाम पाकिस्तान
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 14 सितंबर को खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की. भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 127 के स्कोर पर रोक दिया और 9 विकेट चटका दिए. भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट कुलदीप यादव ने हासिल किए.
भारत ने 128 रनों के लक्ष्य को 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया और सात विकेट से पाकिस्तान को हराया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन बनाए.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















