पहले कार को पीछे से मारी टक्कर, फिर कार मालिक की टांगों में दे मारी स्कूटी- वीडियो देख दीदी को सलाम ठोंकने लगे यूजर्स
Trending Video: एक लड़की का स्कूटी चलाते हुए गाड़ियों और लोगों को एक साथ ठोकर मारने वाला वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान भी हैं और हंसी से लोटपोट भी हो रहे हैं.

Trending Video: आजकल सोशल मीडिया पर कुछ भी चौंकाने वाला या मजेदार दिख जाए तो वो वायरल हो ही जाता है. खासकर जब बात किसी स्कूटी सवार लड़की की हो, जो गाड़ी चलाते समय कुछ ऐसा कर जाए कि देखने वालों की हंसी छूट जाए तो फिर वीडियो ट्रेंड में आ ही जाती है. ऐसा ही एक लड़की का स्कूटी चलाते हुए गाड़ियों और लोगों को एक साथ ठोकर मारने वाला वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान भी हैं और हंसी से लोटपोट भी हो रहे हैं. यूजर्स इस लड़की को मजाक में पापा की परी कहकर बुला रहे हैं.
क्या है वायरल वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @inroorkee नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में दिखता है कि एक स्कूटी सवार लड़की सड़क पर तेजी से स्कूटी लेकर आती है और सीधा एक खड़ी हुई स्कूटी में जा घुसती है, जिस पर एक बच्चा बैठा होता है. टक्कर इतनी तेज होती है कि बच्चा नीचे गिर जाता है और सामने खड़ी कार को भी नुकसान पहुंचता है.
अभी लोग यह सब देखकर ही चौंक ही रहे होते हैं तभी कार का मालिक बाहर निकलता है, लेकिन इससे पहले कि वह कुछ कह पाता, स्कूटी सवार दीदी सीधा उसे भी ठोकर मार देती हैं. वीडियो में एक खास बात और है कि स्कूटी पर बैठी लड़की अकेली नहीं होती. उसके पीछे एक और लड़की बैठी होती है जो हर टक्कर के बाद ऐसे रिएक्ट करती है जैसे कुछ हुआ ही ना हो. लोगों ने इसे देखकर उसे असली दोस्त बताया है.
View this post on Instagram
दीदी का स्टंट देख लोग रह गए हैरान, भर-भर के आ रहे हैं मजेदार कमेंट्स
वीडियो को देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं और कमेंट्स में तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा वाह दीदी वाह, कमाल का स्टंट दिखाया है. वहीं दूसरे यूजर बोले एक स्कूटी से दो गाड़ियां और एक आदमी ये तो थ्री इन वन एक्सीडेंट था. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा सौ प्रतिशत पापा की परी. वहीं कुछ लोगों ने कमेंट में लिखा ऐसी लड़कियों को लाइसेंस कौन देता है? ये तो सड़क पर खतरा हैं.
यह भी पढ़ें Video: यमराज भी सदमे में हैं! गिलास में बंद कर शख्स ने 14 मच्छरों को दी दर्दनाक मौत, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















