'जॉली एलएलबी 3' की रिलीज से पहले 4 फिल्मों में मची बॉक्स ऑफिस लूटने की होड़, जानें सबसे आगे कौन
Box Office: इस समय बॉक्स ऑफिस पर मौजूद 4 बड़ी फिल्मों के बीच आगे निकलने की होड़ है. 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है. अक्षय की फिल्म की रिलीज से पहले इन फिल्मों में होड़ सी लग गई है.

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'जॉली एलएलबी 3' को 19 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. इसी के साथ अनुराग कश्यप की 'निशान्ची' भी रिलीज हो रही है. ऐसे में इस समय बॉक्स ऑफिस पर मौजूद छोटी-बड़ी सभी फिल्मों के लिए सिर्फ आज का दिन बचा है जिसमें वो बिना नए कंपटीशन के कमाई कर रही हैं.
तो चलिए जान लेते हैं कि आज की कमाई में बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म ने कितनी कमाई की है और इन सबमें कौन सी फिल्म आगे और कौन सी पीछे है. बता दें कि यहां इस्तेमाल किया गया सभी फिल्मों का डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है और आज 10:50 बजे तक का है. इसमें बदलाव हो सकता है.
'मिराय' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तेजा सज्जा की तेलुगु फिल्म 'मिराय' इस समय बॉक्स ऑफिस पर मौजूद सभी दूसरी फिल्मों से ज्यादा कमाई कर रही है. इसने पिछले 6 दिनों में 61.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अब आज सातवें दिन 3.35 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 65.10 करोड़ रुपये कलेक्ट कर लिए हैं.

'डेमन स्लेयर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस जापानी एनिमे फिल्म ने वर्ल्डवाइड तो दर्शकों को रिझाया ही, साथ ही इंडिया में भी फिल्म ने धाकड़ कमाई की है. कमाई के मामले में 'मिराय' को भी टक्कर देने वाली इस फिल्म ने 6 दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं आज सातवें दिन फिल्म की कमाई 2.27 करोड़ रुपये हो चुका है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 53.1 करोड़ रुपये हो चुका है.

'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पिछले 3 हफ्तों से लगातार लोगों का डराने वाली इस फिल्म की कमाई आज 13वें दिन भी ठीकठाक हुई. फिल्म ने आज अभी तक 62 लाख रुपये कमा लिए हैं और फिल्म का टोटल कलेक्शन 79.19 करोड़ रुपये हो चुका है.

'लोका चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार कर लिया था और अब ये 150 करोड़ की ओर बढ़ती दिख रही है. फिल्म ने आज 22वें दिन अभी तक 1.85 करोड़ कमाते हुए टोटल 128.80 करोड़ कमा लिए हैं.

'बागी 4' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इन सभी फिल्मों में सबसे खराब स्थिति में टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' है. इस बिग बजट फिल्म ने आज 14वें दिन अभी तक सिर्फ 43 लाख कमाए हैं और टोटल कलेक्शन 52.53 करोड़ ही हो पाया है.

Source: IOCL






















