एक्सप्लोरर
गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के बेहद काम आएंगे ये ऐप्स, खेल-खेल में बढ़ेगा ज्ञान और क्रिएटिविटी
Apps For Children: गर्मियों की छुट्टियों का मतलब सिर्फ मस्ती और आराम नहीं होता – यह बच्चों के दिमाग को रचनात्मक दिशा में ले जाने का बेहतरीन मौका भी होता है.

गर्मियों की छुट्टियों का मतलब सिर्फ मस्ती और आराम नहीं होता – यह बच्चों के दिमाग को रचनात्मक दिशा में ले जाने का बेहतरीन मौका भी होता है. हालांकि, बच्चों का मोबाइल या टैब से दूर रहना आसान नहीं होता. ऐसे में अगर स्क्रीन टाइम को पूरी तरह रोकना मुश्किल है तो क्यों न उसे फायदेमंद बना दिया जाए? आज हम आपको 5 ऐसे शानदार ऐप्स के बारे में बताएंगे, जो न केवल बच्चों का मनोरंजन करेंगे बल्कि उन्हें खेल-खेल में बहुत कुछ सिखाएंगे.
1/6

अगर आपके छोटे बच्चे लगातार वीडियो की जिद करते हैं, तो YouTube की जगह YouTube Kids एक बेहतर विकल्प है. यह ऐप खास बच्चों के लिए बनाया गया है, जिसमें केवल वही कंटेंट दिखाया जाता है जो उनके उम्र के अनुसार सुरक्षित और उपयोगी हो. यहां ढेर सारी कहानियां, कविताएं और राइम्स मिलेंगी, जो बच्चों को आकर्षित करेंगी और उनका स्क्रीन टाइम बिना चिंता के गुजर जाएगा.
2/6

3 से 7 साल के बच्चों के लिए Khan Academy Kids, Bimi Boo Preschool Learning Games और Kids Games for Toddlers जैसे ऐप्स एकदम सही हैं. ये ऐप्स पूरी तरह से एड-फ्री हैं और बच्चों को इंटरएक्टिव गेम्स के जरिए रंग, गिनती, अक्षर और कहानियों की जानकारी देते हैं. साथ ही इनमें स्थानीय भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी मौजूद है, जिससे बच्चों को भाषा की कोई दिक्कत नहीं होती.
3/6

जो बच्चे थोड़े बड़े हैं और हर चीज को लेकर सवाल पूछते रहते हैं, उनके लिए ANTON, Smart Tales और Fiete Math Climber जैसे ऐप्स बहुत उपयोगी साबित होंगे. ये ऐप्स बच्चों की सोचने की क्षमता और सीखने की रुचि को बढ़ाने में मदद करते हैं. ये सभी ऐप्स Android, iOS और ब्राउज़र पर भी चल सकते हैं, और खास बात यह है कि इन्हें कई शिक्षक भी मंजूरी दे चुके हैं.
4/6

अगर बच्चे को किसी विषय में दिलचस्पी नहीं है, तो चिंता की बात नहीं. Quick Maths, Droplets और May the Forces With You जैसे ऐप्स विषयों को इतना इंटरेक्टिव बना देते हैं कि बच्चों को पढ़ाई नहीं, खेल जैसा मजा आता है. मैथ्स, फिजिक्स और लैंग्वेज जैसे विषय भी इन्हीं ऐप्स के जरिए बच्चों को पसंद आने लगते हैं.
5/6

जो बच्चे अब बायोलॉजी, मैथ्स या कोडिंग जैसे जटिल विषयों की ओर बढ़ रहे हैं, उनके लिए Photomath, Kahoot QJ, और Mimo बेहतरीन ऐप्स हैं. ये ऐप्स किसी भी कठिन सवाल को स्टेप-बाय-स्टेप सुलझाने में मदद करते हैं. इसके अलावा बच्चों को कोडिंग का भी मजेदार अनुभव देते हैं. ये न सिर्फ उनकी समझ बढ़ाएंगे, बल्कि उन्हें टेक्नोलॉजी के प्रति आत्मनिर्भर भी बनाएंगे.
6/6

बच्चों का स्क्रीन टाइम अगर सही ऐप्स के साथ बिताया जाए तो वह न सिर्फ यादगार बन सकता है, बल्कि उनका मानसिक विकास भी तेजी से हो सकता है. ऊपर दिए गए ऐप्स हर उम्र के बच्चों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आते हैं. इन्हें आज़माकर आप गर्मियों की छुट्टियों को बच्चों के लिए उपयोगी और मजेदार बना सकते हैं.
Published at : 17 May 2025 09:57 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट