एक्सप्लोरर
जिस टूथपेस्ट से डेली चमकाते हैं अपने दांत कहीं वो नॉनवेज तो नहीं, कैसे चलेगा पता?
Toothpaste Is Veg or Non Veg: आमतौर पर हम जिस टूथपेस्ट का रोज इस्तेमाल करते हैं, क्या वो वेज है या फिर नॉनवेज, आखिर इस बात का पता कैसे चलेगा. चलिए यहां आपके हर सवाल का जवाब देते हैं.
सिर से लेकर पैर तक शरीर के हर एक अंग की सफाई बहुत जरूरी होती है. वहीं जब ओरल हाईजीन की बात आती है तो लोग इसे और गंभीरता से लेते हैं, क्योंकि अगर मुंह गंदा रहेगा तो मनुष्य को कोई न कोई बीमारी लगी रहेगी. ऐसे में हर कोई रोज सुबह उठकर टूथपेस्ट और ब्रश के जरिए दांतों की सफाई करते हैं, जिससे कि मुंह से दुर्गंध न आए और बैक्टीरिया न जमा हों. लेकिन क्या हो कि अगर कोई आपसे कहे कि आपका टूथपेस्ट नॉनवेज है तो…आप भी हैरान रह गए न कि क्या टूथपेस्ट भी नॉनवेज हो सकता है? चलिए इसके बारे में थोड़ा जानें.
1/7

आमतौर पर रोज दांतों को चमकाने वाले टूथपेस्ट को वेजिटेरियन माना जाता है. विदेशों की अगर बात छोड़ दें तो भारत में लोग व्रत के दिन भी पहले टूथपेस्ट से दांतों की सफाई करते हैं और फिर नहाते हैं.
2/7

ऐसे में अगर कोई कहता है कि टूथपेस्ट नॉनवेज है तो कई तरह के सवाल उठते हैं. लेकिन क्या सच में टूथपेस्ट नॉनवेज हो सकता है. जी हां, कई ऐसे ब्रांड होते हैं जो कि इसमें जानवरों से मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल करते हैं.
Published at : 25 Jul 2025 06:58 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट























